scriptदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा एमपी का ये जिला, घटेगी दूरी | This district of MP will be connected to Delhi-Mumbai Expressway, distance will be reduced | Patrika News
इंदौर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा एमपी का ये जिला, घटेगी दूरी

MP News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से इंदौर भी जुड़ने जा रहा है। पिछले दिनों बदनावर आए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर को इस हाई-वे से जोड़ने का ऐलान किया था।

इंदौरApr 29, 2025 / 08:38 am

Avantika Pandey

Indore will be connected to Delhi-Mumbai Expressway

Indore will be connected to Delhi-Mumbai Expressway

MP News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे( Delhi-Mumbai Expressway) से इंदौर भी जुड़ने जा रहा है। पिछले दिनों बदनावर आए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर को इस हाई-वे से जोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद एनएचएआइ इसकी डीपीआर बनाने में जुटा है।
ये भी पढें – भोपाल-इंदौर के बीच बनेगा सबसे बड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर

3000 करोड़ से 90 km की फोरलेन

एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि इंदौर का इंदौर-अहमदाबाद हाई-वे से घाटा बिल्लौद, लेबड़ होते हुए बदनावर से जुड़ाव हो जाएगा। बदनावर से टिमरवानी तक नया हाई-वे बनाया जाएगा, जो सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। इंदौर-अहमदाबाद रोड के अलावा उज्जैन रोड से भी नई सड़क के जरिए जुड़ा जा सकता है। इसके लिए तीन हजार करोड़ में करीब 90 किमी की फोरलेन सड़क बनाई जाएगी।
अभी डीपीआर बनाई जा रही है। साथ ही इसे नेशनल हाई-वे का दर्जा देने पर भी काम किया जा रहा है। इसके बाद जमीन अधिग्रहण और टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी। काम शुरू होने में करीब डेढ़ साल लगेंगे।

दिल्ली-मुंबई की दूरी घटेगी

इंदौर से मुंबई और दिल्ली जाने के लिए वर्तमान रूट के अलावा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे(Delhi-Mumbai Expressway) से जुड़ने पर वाहनों की बड़े शहरों से आवाजाही आसान हो सकेगी। दूरी भी घटेगी।

Hindi News / Indore / दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा एमपी का ये जिला, घटेगी दूरी

ट्रेंडिंग वीडियो