6 घंटे बाद ही कर सकेंगे आउट
हमारे शिक्षक एप को शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की सैलरी सिस्टम से जोड़ दिया है। एप में रेटिना के जरिए उपस्थिति दर्ज होती है। साथ ही लोकेशन ऑटोमेटिक फीड होती है। निर्धारित समय पर अटेंडेंस दर्ज करने के बाद 6 घंटे बाद ही आउट की जा सकती है। स्कूल से दूसरी लोकेशन या कम समय की स्थिति में हॉफ डे से लेकर एक दिन का वेतन काटा जाएगा। कुछ दिन पहले भोपाल में जिले के प्रमुख अधिकारियों को इसके लिए ट्रेनिंग दी गई थी।
इस माह से होगी सख्ती
संभागायुक्त दीपक सिंह ने पिछले दिनों शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर ई-अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों का वेतन काटने की जानकारी दी थी। अधिकांश शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस लगा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी शांता स्वामी भार्गव ने बताया कि ई-अटेंडेंस के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।