scriptश्रीराम मंदिर की जमीन पर बनी ‘दुकानें’ ध्वस्त, बुलडोजर ने एक-एक को तोड़ा | Shops built on the land of Shri Ram temple demolished | Patrika News
इंदौर

श्रीराम मंदिर की जमीन पर बनी ‘दुकानें’ ध्वस्त, बुलडोजर ने एक-एक को तोड़ा

MP News: कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सरकारी मंदिरों की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है।

इंदौरAug 01, 2025 / 05:38 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: एमपी में इंदौर शहर के भानगढ़ में श्रीराम मंदिर की सरकारी जमीन पर जालसाजों ने दुकानें तान दी थीं। वे बेचने की तैयारी में थे कि जानकारी अफसरों तक पहुंच गई। कलेक्टर के निर्देश पर दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। जमीन की बाजार में कीमत 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मजेदार बात यह है कि कार्रवाई के दौरान कोई भी विवाद करने सामने नहीं आया।

अवैध कब्जे से मुक्त कराया

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सरकारी मंदिरों की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है। इसी मुहिम में एसडीएम प्रदीप सोनी के नेतृत्व में भानगढ़ में कार्रवाई हुई। श्रीराम मंदिर के नाम पर भानगढ़ में सर्वे नंबर 59 की 1.307 हेक्टेयर जमीन है। उस पर कुछ जमीन के जालसाजों ने दुकानों को निर्माण कर लिया था।

सभी दुकानों को तोड़ दिया

शिकायत के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए। उस पर तहसीलदार जूनी इंदौर प्रीति भिसे के साथ तहसील व रिमूवल दस्ता मौके पर पहुंचा। जेसीबी से सभी दुकानों को तोड़ दिया गया। जमीन की कीमत 25 करोड़ बताई जा रही है, जिसका कब्जा लेने के साथ संरक्षित करते हुए तार फेंसिंग की गई। साथ में जमीन पर श्रीराम शासकीय मंदिर होने का बोर्ड भी लगाया गया।

Hindi News / Indore / श्रीराम मंदिर की जमीन पर बनी ‘दुकानें’ ध्वस्त, बुलडोजर ने एक-एक को तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो