कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने लिया एक्शन
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीएम ने एक्शन लिया है। दरअसल इंदौर बायपास ग्राम अरंडिया पर स्थित बीपीसीएल कंपनी के पेट्रोल पंप को सील किया गया है। पेट्रोल पंपों पर नजर रख रही एसडीएम कनाडिया ओमनारायण बड़कुल और उनकी टीम ने जब देखा कि एक व्यक्ति बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भरवाने आ गया और पेट्रोल पंप पर उसे भी पेट्रोल दे दिया गया। कर्मचारी पेट्रोल भरता रह गया और उधर से नजर रख रही एसडीएम की टीम ने तुरंत एक्शन भी ले लिया। एसडीएम ने तुरंत पेट्रोल पंप सील करवा दिया।
बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आए वाहन चालकों को पुलिसकर्मी ने रोका
उधर शहर के पलसीकर स्थित सुखमनी पेट्रोल पंप पर भी पुलिसकर्मी नियम को लेकर सख्त दिखे। वे बिना हेलमेट पहने पेट्रोलपंप पर पहुंच रहे वाहन चालकों को रोकते नजर आए। उन्हें पेट्रोल नहीं भरवाने दिया गया। वे खाली लौट रहे हैं और हेलमेट पहन कर आ रहे हैं।
तो आप भी रहें अलर्ट
अगर वाहन चलाना है, तो अपना सुरक्षा कवच अपना हेलमेट पहनकर चलाइए, क्योंकि अभी तो पेट्रोल पंप सील किया गया है, हो सकता है कि आप पर भी कोई बड़ा एक्शन ले लिया जाए। अपनी सुरक्षा को लेकर आप रहें सतर्क। क्योंकि प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है।