scriptराहुल शर्मा निकला सोहेल पठान, कैफे में बिगड़ी नियत फिर खुला राज | Rahul Sharma turned out to be Sohail Pathan, cheated girl for 2 years | Patrika News
इंदौर

राहुल शर्मा निकला सोहेल पठान, कैफे में बिगड़ी नियत फिर खुला राज

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती को दोस्ती करना भारी पड़ गया। युवती ने दो साल पहले जिस राहुल शर्मा से दोस्ती की उसी ने नकली पहचान के साथ धोखाधड़ी और छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया।

इंदौरMay 17, 2025 / 02:11 pm

Avantika Pandey

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती को दोस्ती करना भारी पड़ गया। युवती ने दो साल पहले जिस राहुल शर्मा से दोस्ती की उसी ने नकली पहचान के साथ धोखाधड़ी और छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के सदस्यों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़े – एमपी की महिला टीचर ने किया पाकिस्तानी सेना का समर्थन, DEO ने लिया एक्शन

ये है पूरा मामला

बता दें कि ये पूरा मामला इंदौर जिले के हीरानगर थाना क्षेत्र के श्रीहरी कैफे का बताया जा रहा है। पीड़िता के मुताबिक, दो साल पहले उसकी मुलाकात लाल गली परदेशीपुरा निवासी राहुल शर्मा से हुई। दोनों की दोस्ती हुई, जिसके बाद वे अक्सर एक-दूसरे से मिलने लगे। 16 मई की शाम को पीड़िता आरोपी से मिलने पहुंची, जहां युवक ने बुरी नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो युवक ने अपना असली नाम सोहेल पठान बताया। ये जानकर पीड़िता दंग रह गई।
ये भी पढ़े – सौतेली मां की क्रूरता: 11 साल की बेटी का घोंटा गला फिर आत्महत्या का रचा ड्रामा

हिंदू संगठन के सदस्यों ने पकड़ा

मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के सदस्यों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी सोहेल पठान के मोबाइल की जांच कि जिसमे अन्य कई लड़कियों की तस्वीरें और चैट मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने सोहेल पठान के खिलाफ धोखाधड़ी और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Indore / राहुल शर्मा निकला सोहेल पठान, कैफे में बिगड़ी नियत फिर खुला राज

ट्रेंडिंग वीडियो