MPPSC 2023 में इंटरव्यू ने बदला खेल, ऑवरऑल 86वें नंबर पर आई संगीता टॉप-5 में
MPPSC 2023 Final Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की ओवरऑल थ्योरी और इंटरव्यू की पत्रिका ने बनाई मेरिट में चौंकाने वाले आंकडे़, थ्योरी में कम नंबर लाने वालों ने इंटरव्यू में जीती बाजी, पढ़ें रफीक मोहम्मद शेख की रिपोर्ट…
MPPSC 2023 Final Result: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में ओवरऑल और थ्योरी में ज्यादा नंबर लाने वाले टॉपर्स के इंटरव्यू में कम नंबर लाने पर भेदभाव के आरोप लगते रहे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर 2023 के रिजल्ट के विश्लेषण से साफ हुआ कि थ्योरी में कम नंबर आने के बावजूद इंटरव्यू में अच्छे नंबर लाकर कई अभ्यर्थी चयनित हुए हैं तो थ्योरी के टॉपर्स कई पायदान नीचे रहे। इंटरव्यू में अच्छे नंबर लाकर कई अभ्यर्थी सिलेक्ट हो गए तो कम नंबर के कारण कई बाहर हुए या मेरिट में नीचे पहुंच गए।
2023 की इन भर्तियों में कॉमर्स, जियोलॉजी आदि विषयों के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। इनमें थ्योरी का पेपर 800 तो इंटरव्यू के 100 नंबर थे। एमपीपीएससी ने मेरिट लिस्ट (MPPSC 2023 Merit List) घोषित नहीं की है, लेकिन पत्रिका ने जब प्राप्त अंकों के आधार पर ओवरऑल, थ्योरी और इंटरव्यू की अलग-अलग मेरिट बनाई तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। ओवरऑल और थ्योरी लिस्ट में काफी नीचे रहे अभ्यर्थी इंटरव्यू में सबसे ज्यादा तो टॉपर्स (Toppers List) के काफी कम नंबर आए हैं। इससे मेरिट का स्तर बदल गया। कई अभ्यर्थी थ्योरी में ज्यादा नंबर लाने के बावजूद इंटरव्यू में कम नंबर के कारण सिलेक्ट नहीं हो पाए।
MPPSC 2023 Final Result Toppers List Merit List
मेरिट में चौथा नंबर, इंटरव्यू में मिले 25 अंक
कॉमर्स में 649 नंबर लाकर ओवरऑल टॉपर रहीं रिया अग्रवाल थ्योरी में भी टॉपर थीं, लेकिन इंटरव्यू में उन्हें 100 में से 65 नंबर मिले और वे 19वें स्थान पर रहीं। ओवरऑल मेरिट में नंबर 2 पर रहे राहुल कुर्मी के थ्योरी में 634 नंबर रहे, लेकिन इंटरव्यू में उन्हें 70 अंक मिले और उनका स्थान 9वां रहा। ओवरऑल लिस्ट में 86वें नंबर पर रहे और थ्योरी में मात्र 376 नंबर लाकर 112वें स्थान पर रहीं संगीता कुशराम इंटरव्यू लिस्ट में 80 नंबर लाकर पांचवें, थ्योरी में दूसरे सबसे ज्यादा 580 नंबर लाने वाले सुरेश पटेल इंटरव्यू में 53वें नंबर पर रहे तो 560 नंबर लाकर थ्योरी मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान पाया। अबुल हसन को इंटरव्यू में मात्र 25 नंबर मिले और उनका स्थान 99वां रहा। इससे उनका ओवरऑल नंबर 25वां हो गया।
MPPSC 2023 Final Result Toppers List
जियोग्राफी में टॉपर, इंटरव्यू मेरिट में 34वां स्थान
जियोग्राफी ओवरऑल मेरिट में नंबर दो व थ्योरी में 660 नंबर लाकर टॉपर सुनील धाकड़ को इंटरव्यू में 51 अंक मिले और उनका स्थान 34वां रहा। थ्योरी में 648 नंबर लाकर तीसरे स्थान पर रहे लखन जैन को इंटरव्यू में 59 अंक मिले और उनका स्थान 16वां रहा। थ्योरी में चौथे नंबर पर रहीं प्रियांशी राजौरिया इंटरव्यू लिस्ट में 19वें व ५वें स्थान पर रहने वालीं पारुल सक्सेना 24वें स्थान पर रहीं। इंटरव्यू में सबसे ज्यादा 87 नंबर वर्षा को मिले, जिन्हें थ्योरी की मेरिट में 23वां स्थान मिला। थ्योरी मेरिट में 71वें पर नंबर रहने वाली रुचि धाकड़ दूसरे स्थान पर रहीं।
MPPSC 2023 Toppers List
हिस्ट्री की थ्योरी में टॉपर, इंटरव्यू में 49 नंबर
हिस्ट्री की थ्योरी में 672 नंबर लाने वाले सौरभ रावत को इंटरव्यू में 49 अंक मिले और इंटरव्यू मेरिट लिस्ट में उनका स्थान 38वां रहा। थ्योरी में 652 नंबर लाकर दूसरे स्थान पर रहने वाले रवि यादव को इंटरव्यू में 32 अंक मिले और उनका स्थान 64वां रहा। थ्योरी मेरिट लिस्ट में पांचवें स्थान पर आने वाले संतोष कुमावत को इंटरव्यू में 37 नंबर ही मिले और उनका स्थान 56वां रहा। इंटरव्यू में टॉप 5 में थ्योरी में 34वें नंबर पर रहीं प्रतिभा दुबे को इंटरव्यू में सबसे ज्यादा 93 नंबर मिले। 30वें नंबर पर रहे धर्मेन्द्र सिंह को 91 अंक मिले।