scriptमिठाई में जहर मिलाकर मां ने तीन बच्चों के साथ खाया… | mp news Mother mixed poison in sweets and ate it with her three children | Patrika News
इंदौर

मिठाई में जहर मिलाकर मां ने तीन बच्चों के साथ खाया…

mp news: पति से विवाद की बात आ रही सामने, महिला व उसके तीनों बच्चे अस्पताल में भर्ती, सभी की हालत स्थिर…।

इंदौरAug 01, 2025 / 07:21 pm

Shailendra Sharma

indore news

Mother mixed poison in sweets and ate it with her three children

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ मिलकर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। बताया गया है कि पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

मिठाई में मिलाकर खाया जहर

इंदौर के मांगलिया इलाके की रहने वाली महिला अन्नू सिंह व उसके तीन बेटों आकाश (13 साल), राज (12 साल) और पवन (10 साल) को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्नू व उसके तीनों बेटों ने जहर खा लिया था। अस्पताल में अन्नू ने अपने बयान में बताया है कि उसने मिठाई में जहर मिलाया था और फिर उस मिठाई को बच्चों को खिलाने के बाद खुद भी खा लिया था। फिलहाल मां व तीनों बेटों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पारिवारिक विवाद के बाद उठाया कदम

अस्पताल में भर्ती अन्नू ने पुलिस को ये भी बताया है कि उसका पति जबर सिंह से विवाद हुआ था जिसके बाद उसने बच्चों के साथ मिलकर जहर खा लिया था। आसपास के लोगों ने भी पुलिस को बताया है कि अन्नू व उसके पति जबर सिंह के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद जबर सिंह घर से चला गया था। मांगलिया चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह तोमर ने बताया कि अन्नू का पति ड्राइवरी करता हैं। पति-पत्नी के बीच घर के खर्चे को लेकर विवाद की बात सामने आई है। परिवार मूल रूप से निमाड़ का रहने वाला है।

Hindi News / Indore / मिठाई में जहर मिलाकर मां ने तीन बच्चों के साथ खाया…

ट्रेंडिंग वीडियो