scriptसरकारी मंदिर की जमीनों पर तन गईं दर्जनों कॉलोनियां, अफसरों की मिलीभगत का बड़ा खेल | Colonies were built on the land of government temples big Game of collusion of officers | Patrika News
इंदौर

सरकारी मंदिर की जमीनों पर तन गईं दर्जनों कॉलोनियां, अफसरों की मिलीभगत का बड़ा खेल

MP News: 9 साल पहले भी संभागायुक्त के सामने पेश हुई रिपोर्ट में मंदिरों की 200 एकड़ जमीन निजी नाम पर दर्ज होने का राजफाश हुआ था। समय के साथ ये फाइल बंद हो गई…

इंदौरAug 02, 2025 / 03:04 pm

Sanjana Kumar

MP News

MP News प्रतिकात्मक फोटो (Image Source: सोशल मीडिया )

MP News: सरकारी मंदिरों की जमीन पर एक दर्जन से अधिक कॉलोनियां बस चुकी हैं। एक जांच में इसका खुलासा होने के बावजूद अफसरों ने कार्रवाई नहीं (The collusion of officers) की। 9 साल पहले भी संभागायुक्त के सामने पेश हुई रिपोर्ट में मंदिरों की 200 एकड़ जमीन निजी नाम पर दर्ज होने का राजफाश हुआ था। समय के साथ ये फाइल बंद हो गई।
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सरकारी मंदिरों की जमीन से अवैध कब्जों को मुक्त कराने की मुहिम चलाई जा रही है। जूनी इंदौर एसडीओ प्रदीप सोनी ने हाल ही में दो सरकारी मंदिरों की करीब 125 करोड़ की जमीन का कब्जा लिया। सरकारी मंदिरों की जमीन पर एक दर्जन से अधिक कॉलोनियां विकसित हो गई हैं। राजस्व रिकॉर्ड में कई निजी नाम पर हैं।

ये जमीनें मुक्त कराईं

श्री मुरली मनोहर मंदिर: छावनी के श्री मुरली मनोहर मंदिर की लसुड़ियामोरी की 12.371 हेक्टेयर जमीन कुछ माह पहले तत्कालीन एसडीओ घनश्याम धनगर ने मुक्त कराया। जमीन का बाजार मूल्य 600 करोड़ से अधिक है। रामप्रसाद, मेहरबान सिंह और नारायण सिंह ने कब्जा कर जिला कोर्ट में मालिकाना हक की याचिका लगाई थी।
श्री मारुति हनुमान मंदिर: रोबोट चौराहे के पास मारुति हनुमान मंदिर की 52 करोड़ की 57350 वर्ग फीट जमीन तत्कालीन एसडीओ घनश्याम धनगर ने मुक्त कराई।

श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर: देपालपुर में श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर की करीब 10 हेक्टेयर जमीन का बाजार मूल्य 25 करोड़ है। 14 जुलाई 2013 को हाईकोर्ट में सरकार केस हार गई थी। 2021 में तत्कालीन अपर कलेक्टर राजेश राठौर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

पूर्व कमिश्नर ने दिए थे आदेश

एक तरफा डिक्री के आधार पर पुजारियों के सरकारी मंदिरों की जमीन के मालिक होने की जांच तत्कालीन संभागायुक्त संजय दुबे ने कराई थी। इसमें 15 मंदिरों की करीब 200 एकड़ जमीन निजी होने की रिपोर्ट सामने आई थी। 5 दिसंबर 2016 को दुबे ने सभी एसडीओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मंदिरों की जमीन पर चढ़ गए निजी नाम

● मल्हारगंज एसडीओ: बैजनाथ मंदिर (भंवरासा), श्रीराम मंदिर बनखेड़ी (भंवरासा), श्री महादेव मंदिर (नरवर), श्रीराम मंदिर (नरवर), श्रीराम मंदिर (छोटा बांगड़दा), श्री महादेव मंदिर (सुल्काखेड़ी), श्री गंगा मंदिर (सुल्काखेड़ी), श्रीराम मंदिर (सिरपुर), श्रीकृष्ण मंदिर (सिरपुर), श्रीराम मंदिर (सिरपुर)।
● भिचौली हप्सी एसडीओ: श्री गुटकेश्वर महादेव मंदिर (दो मंदिर), श्री खेड़ापति मंदिर (दो मंदिर)।

● हातोद एसडीओ: श्री खेड़ापति मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर।

● जूनी इंदौर एसडीओ: मनकामेश्वर कांटाफोड़ मंदिर, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, हनुमान मंदिर, नृसिंह मंदिर, श्रीराम मंदिर, श्री जटाशंकर मंदिर,
● श्री कनकेश्वर महादेव मंदिर, श्री गोवर्धननाथ मंदिर।

● देपालपुर एसडीओ: गोपाल मंदिर।

मंदिरों की जमीन पर कब्जे

● श्री रणछोड़ मंदिर (सुल्काखेड़ी): गौशाला, मंदिर, क्लॉथ मार्केट कन्या महाविद्यालय, गोदाम, दाल मिल व रहवासी मकान।
● श्री गोवर्धन नाथ मंदिर (सुल्काखेड़ी): महेश नगर।

● श्रीमहादेव मंदिर (सिरपुर): गंगा कॉलोनी।

● श्री खेड़ापति मंदिर (सिरपुर): मारुति पैलेस।

● श्री महादेव मंदिर (टिगरिया बादशाह): आइडीए स्कीम।

● श्रीगुटकेश्वर महादेव : मकान।

● श्रीकृष्ण मंदिर: तिलक नगर बसाहट।
● श्री मुरली मनोहर मंदिर: आइडीए की टीपीएस योजना।

● श्री मारुति मंदिर: श्रद्धाश्री कॉलोनी व व्यावसायिक गतिविधि।

● श्री गणपति मंदिर: धीरज नगर।

● श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर खजराना: कॉलोनी बस रही।

● खेड़ापति हनुमान मंदिर: मारुति नगर।

ग्राम मंदिर खसरा कब्जा

पिपल्याराव गुटकेश्वर सर्वे 449 निजी।

पिपल्याराव गुटकेश्वर सर्वे 452 निजी।

दुधिया श्रीराम मंदिर सर्वे 41 व 177 गोयल ब्रदर्स इंफ्रास्ट्रक्चर।

बिहाड़िया श्रीराम मंदिर सर्वे 26 पुरुषोत्तम पिता सिद्धनाथ व राधेश्याम पिता शालीग्राम।
सोनवाय श्रीकृष्ण मंदिर सर्वे 30 व 41 अजब सिंह दांगी व बहादुर सिंह दांगी।

माचला श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर सर्वे 6 निजी

हातोद कुंभकरण (मद्रास) सर्वे 32 निजी

मूरखेड़ा (हातोद) देव धर्मराज देवस्थान सर्वे 446 पुजारी के नाम।
मिर्जापुर श्रीराम मंदिर सर्वे 4, 8,106 निजी

पंथ बड़ोदिया श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर सर्वे 23 निजी

जम्बूड़ी हप्सी श्री महादेव मंदिर सर्वे 4 मथुरा बाई।

बुढ़ानिया श्रीराम मंदिर सर्वे 232, 289, निजी। 506, 307, 308 व 326
मांगलिया श्रीराम मंदिर सर्वे 213, 280/1-2-3 निजी।

बलधारा सांवेर अनंत नारायण मंदिर सर्वे 43, 67 व 70 निजी।

भांग्या शनि मंदिर जूनी इंदौर सर्वे 86, 87, 89, काशीराम पिता सेवाराम, 217 व 213 जगन्नाथ, बद्रीलाल पिता रामप्रसाद।

Hindi News / Indore / सरकारी मंदिर की जमीनों पर तन गईं दर्जनों कॉलोनियां, अफसरों की मिलीभगत का बड़ा खेल

ट्रेंडिंग वीडियो