scriptएमपी का पहला क्रिकेट म्यूजियम, 1983 वर्ल्ड कप से लेकर धोनी के बल्ले तक यहां | MP first Cricket Museum indore open on 15th July for all know ticket price schedule | Patrika News
इंदौर

एमपी का पहला क्रिकेट म्यूजियम, 1983 वर्ल्ड कप से लेकर धोनी के बल्ले तक यहां

MP First Cricket Museum Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बना क्रिकेट म्यूजियम, क्रिकेट के दो सौ साल का सफऱ दिखाते म्यूजियम में क्रिकेट लवर्स को मिलेगा लाइव एक्सपीरियंस, 15 जुलाई से आम जनता जा सकेगी देखने, जानें टिकट प्राइस से लेकर टाइम शेड्यूल भी…

इंदौरJul 12, 2025 / 03:24 pm

Sanjana Kumar

MP First Cricket Museum Open In Indore glimpse of 200 years

MP First Cricket Museum Open In Indore glimpse of 200 years (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP first Cricket Museum Indore: यह म्यूजियम इतिहास, भावना और हर उस खिलाड़ी की कहानी समेटे हुए है, जिसने देश को गर्व से भर देने वाले ऐतिहासिक पल दिए, मशहूर चेहरे दिए। चलिए जानते हैं, क्या है इस क्रिकेट म्यूजियम में खास जो इसे क्रिकेट लवर्स के लिए ‘Mini Lord’s Museum’ बनाता है।

कहां है ये म्यूजियम और क्या है खास?

यह म्यूजियम इंदौर के ऐतिहासिक होलकर स्टेडियम में स्थित है। यह वही मैदान है जहां, वीरेंद्र सहवाग ने 200 रन पूरे किए थे और सचिन ने अपने कुछ शानदार शॉट्स खेले।

म्यूजियम में दर्शकों को देखने को क्या मिलेगा?

-1983 वर्ल्ड कप का इतिहास, कपिल देव की कप्तानी की झलक

–सचिन तेंदुलकर के हस्ताक्षरित ग्लव्स और बैट

–महेंद्र सिंह धोनी का वर्ल्ड कप विनिंग बल्ला
–क्रिकेट से जुड़ी RARE PHOTOS, POSTERS और INTERACTIVE AUDIO-VISUAL SETUPS

–टेक्नोलॉजी का तड़का – AR/VR Experience भी मिलेगा!

–यह कोई साधारण म्यूजियम नहीं है। बल्कि यहां लगे हैं AR/VR Pods, जिनके माध्यम से आप धोनी की हेलीकॉप्टर शॉट का फील ले सकते हैं
–विराट कोहली के कवर ड्राइव का 360° slow-mo देख सकते हैं।

–क्रिकेट मैदान में खड़े होकर commentary feel ले सकते हैं।

–यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए सिर्फ देखने का नहीं, बल्कि महान अनुभव का मौका होगा।

कितनी है एंट्री फीस और कब जाएं?

लोकेशन: होलकर स्टेडियम, इंदौर

ओपनिंग डेट: 15 जुलाई से आम जनता के लिए खुलेगा

समय: सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक

एंट्री फीस: 50 (बच्चों के लिए 20)

इंस्टाग्रामेबल जगह ,क्रिकेट फैन्स की सेल्फी हॉटस्पॉट

यह म्यूजियम सिर्फ म्यूजियम नहीं, क्रिकेट थीम पर बना Instagram Paradise है।
सचिन का कट शॉट, कोहली का पॉज़, गांगुली की टीशर्ट वाली मूर्ति के साथ फोटो लेने का क्रेज़ है।
मध्य प्रदेश ने खेल प्रेमियों को शानदार तोहफा दिया है। Cricket Museum in Indore सिर्फ इतिहास नहीं, भावना है, जो हर क्रिकेट प्रेमी को nostagia और गर्व का अनुभव कराता है। अगर आपने क्रिकेट को सिर्फ टीवी पर देखा है, तो अब वक्त है उसके इतिहास को करीब से देखने और महसूस करने का, तो मौका चूकिएगा नहीं, एक बार जरूर आएं यहां और लें क्रिकेट का लाइव एक्सपीरियंस।

Hindi News / Indore / एमपी का पहला क्रिकेट म्यूजियम, 1983 वर्ल्ड कप से लेकर धोनी के बल्ले तक यहां

ट्रेंडिंग वीडियो