चार आरोपी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच इंदौर ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बदमाशों के खिलाफ दो कार्रवाई करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 70 ग्राम एमडी ड्रग्स, 5 किलो 550 ग्राम गांजा, एक कार और मोबाइल समेत 25 लाख का मादक पदार्थ व अन्य सामान जब्त किया है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, सूचना पर स्कीम नंबर 140, मेन रोड पर कार्रवाई की गई। संदिग्ध कार को रोककर उसमें सवार तीन आरोपियों को गिरतार किया। कार्रवाई में मुय आरोपी अन्नू चौहान (37) निवासी पीथमपुर, धार, अमन सिंह (21) निवासी पीथमपुर, धार और सौरभ सिंह (20) निवासी पीथमपुर, धार से 69.42 ग्राम एमडी ड्रग्स और कार जब्त की गई। पूछताछ में पता चला कि अन्नू का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें:
संविदा कर्मियों और आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा बकाया वेतन, बजट जारी दर्जनभऱ मामले दर्ज
जांच में पता चला कि पूर्व में टीम ने तीन आरोपियों को 18 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी अजमेर निवासी थे। आरोपियों ने बताया कि ड्रग धार के मोहसिन से खरीदा था। जब मोहसिन को गिरफ्तार किया तब उसकी निशानदेही पर 102 ग्राम एमडी, 4 किलो गांजा और चरस मिली।
आरोपी ने उस वक्त आरोपी अन्नू चौहान का नाम लिया था। अब जाकर आरोपी पुलिस गिरफ्त में आया है। बता दें, मोहसिन के खिलाफ क्राइम ब्रांच संपत्ति अटैच की कार्रवाई कर रहा है। आरोपी अन्नू ने प्रारंभिक पूछताछ में राजस्थान से ड्रग लेकर सप्लाय करने की बात कबूल की है। अन्नू चौहान आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से दर्जनभर मामले दर्ज हैं।
5 किलो 550 ग्राम गांजा बरामद
दूसरी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच ने इंफोसिस के सामने सुपर कॉरिडोर पर घेराबंदी कर आरोपी जीवन सोलंकी (42) निवासी गांधी नगर को गिरफतार किया। उसके कब्जे से 5 किलो 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी ने कबूल किया कि वह गांजा सेवन करने का आदी है और जल्दी पैसे कमाने के उद्देश्य से ये काम करता है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।