scriptबिजली चोरी पकड़ने वाला अफसर निकला करोड़ों का आसामी, आलीशान बंगले, फैक्ट्री समेत करोड़ों की संपत्ति जब्त | electricity engineer caught millionaire property above five crores including 2 luxury bungalows and factory confiscated in EOW Raid | Patrika News
नरसिंहपुर

बिजली चोरी पकड़ने वाला अफसर निकला करोड़ों का आसामी, आलीशान बंगले, फैक्ट्री समेत करोड़ों की संपत्ति जब्त

EOW Raid : नरसिंहपुर में ईओडब्ल्यू की बिजली कंपनी का इंजीनियर के घर बड़ी छापामार कार्रवाई। दो आलीशान मकान और एक फैक्ट्री समेत साढ़े पांच करोड़ की संपत्ति जब्त।

नरसिंहपुरMay 11, 2025 / 10:46 am

Faiz

EOW Raid
EOW Raid : मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कटनी ऑफिस में पदस्थ कार्यपालन अभियंता यूएस पाराशर करोड़ों रुपए की संपत्ति का आसामी निकला। जबलपुर की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने शनिवार को उसके नरसिंहपुर स्थित निवास पर छापामार कार्रवाई के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
छापामारी के दौरान घर और फैक्ट्री से करीब साढ़े पांच करोड़ की चल-अचल संपत्तियों का खुलासा हुआ है। उसके नरसिंहपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दो आलीशान मकान और करेली के बिनैर गांव में कॉमन बायो केमिकल वेस्ट प्लांट भी मिले हैं। डेढ़ करोड़ का एक मकान तीन मंजिल और दूसरा दो मंजिल का है, जबकि प्लांट की अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा 60 लाख रुपए के 5 फोर व्हीलर और एक टू-व्हीलर मिले हैं। पाराशर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- विश्व की सबसे बड़ी ग्राउंड वाटर रिचार्ज परियोजना, एमपी और महाराष्ट्र के बीच हुआ करार

नरसिंहपुर में लंबे समय तक पदस्थ रहा कार्यपालन अभियंता

EOW Raid
कटनी के कार्यपालन अभियंता यूएस पाराशर नरसिंहपुर जिले में लंबे समय तक पदस्थ रहा है। ईओडब्ल्यू डीएसपी एवी सिंह के अनुसार प्रारंभिक जांच में पाराशर पर आय से अधिक संपत्ति के स्पष्ट साक्ष्य मिले हैं। टीम ने अलसुबह ही छापेमारी की। डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी ने बताया कि आरोपी अफसर के खिलाफ पहले से शिकायत की थी। ईओडब्ल्यू मामले में इंजीनियर के साथ लेन-देन में जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रहा है।
यह भी पढ़ें- एमपी में एक साथ पश्चिमी विक्षोभ, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, आंधी-बारिश का अलर्ट

खास बातें

-टीम ने जब उसके घर की जांच की तो 18 लाख के जेवर और घर में 36 लाख रुपए के सामान मिले हैं।
-छापे में 9 बैंक खातों की भी जानकारी मिली है। इसकी जांच की जा रही है। इन खातों में कितने रुपए हैं, इसके लिए बैंकों को पत्र लिखा जा रहा है।

-करेली के बिनैर में इंजीनियर का बायो केमिकल वेस्ट प्लांट। इनसेट-कार्यपालन इंजीनियर यूएस पाराशर।

Hindi News / Narsinghpur / बिजली चोरी पकड़ने वाला अफसर निकला करोड़ों का आसामी, आलीशान बंगले, फैक्ट्री समेत करोड़ों की संपत्ति जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो