तुला राशि (Weekly Horoscope Tula)
तुला राशि के जातक इस सप्ताह कार्य विशेष को करने को लेकर असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। उन्हें मनोकूल परिणाम पाने के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो भूलकर भी क्रोध में आकर अपनी जॉब में बदलाव का निर्णय न लें। कार्यक्षेत्र में लोगों से उलझने की बजाय अपने कार्य को बेहतर तरीके से करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। यदि बेरोजगार हैं तो आपको मनचाही नौकरी पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह की शुरुआत तो ठीक-ठाक रहेगी लेकिन उत्तरार्ध में अचानक से मंदी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान अचानक से आए कुछ बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज लेने की स्थिति भी आ सकती है। इस सप्ताह मौसमी बीमारी से बचें। किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर भी लापरवाही करने से बचें। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहने वालाा है। तुला राशि के जातकों को अपने रिश्तों के प्रति ईमानदार होना होगा अन्यथा आपके पारिवारिक अथवा वैवाहिक संबंध में खटास आ सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है।
उपाय: गणेश चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि (Weekly Horoscope Vrishchik)
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह कभी घी घना, कभी सूखा चना तो कभी वो भी मना की कहावत को ध्यान में रखना होगा क्योंकि इस सप्ताह करियर और कारोबार में कुछ ऐसी ही स्थिति बनने वाली है। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको कठिन परिश्रम और प्रयास के बावजूद उच्च अधिकारियों की तरफ से शाबासी मिलने की बजाय कामकाज का अतिरिक्त बोझ उठाने के लिए कहा जा सकता है। कुल मिलाकर इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में संघर्ष के साथ कार्य बनेंगे। ऐसे में अपनी कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करें। साथ ही साथ अपने विरोधियों से सतर्क रहें। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपके लिए यह हफ्ता उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो धन संबंधी मामली में विशेष सावधानी अपेक्षित है। सेहत की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान आप मौसमी बीमारी अथवा किसी चोट-चपेट के शिकार हो सकते हैं। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए वृश्चिक राशि के जातकों को लोगों के साथ विनम्रता से पेश आना चाहिए। सहोदर भाई-बहनों के साथ प्रेम-व्यवहार और संवाद बनाए रखें। प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा करें।
धनु राशि (Weekly Horoscope Dhanu)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी आपाधापी भरा रह सकता है। इस सप्ताह परिश्रम और प्रयास के अनुरूप सफलता और लाभ की प्राप्ति न होने पर आपका मन खिन्न रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत काफी खर्चीली रहने वाली है। इस दौरान अचानक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी तथा उम्मीद से कम फलदायी साबित होगी। इस सप्ताह संपत्ति संबंधी मामले आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। सप्ताह के मध्य में सामाजिक मान-प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें। कार्यक्षेत्र में किसी के साथ लूज टॉक अथवा आलोचना आदि करने से बचें तथा अपने लक्ष्य पर फोकस करें। इस सप्ताह किसी तिकड़म में फंसने की बजाय अपने कार्य को सीधे रास्ते से करना उचित रहेगा। किसी भी विवाद को कोर्ट-कचहरी में ले जाने की बजाय आपसी सहमति से दूर करें। धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह परिवार के सदस्यों के साथ अधिक सकारात्मक व्यवहार अपनाने की आवश्यकता रहेगी। घरेलू मसलों पर सोच-समझकर ही कोई निर्णय लें। प्रेम संबंध में सावधानी अपेक्षित रहेगी। सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय अपने जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें तथा उसके लिए समय निकालें।
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि (Weekly Horoscope Makar)
मकर राशि के जातकों के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध अत्यधिक शुभता एवं लाभ को लिए रहने वाला है। इस दौरान आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे और आप अपने करियर-कारोबार में मनचाही सफलता प्राप्त करेंगे। कार्य-व्यवसाय में उन्नति के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको घर और बाहर दोनों जगह स्वजनों एवं शुभचिंतकों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। आप जिस क्षेत्र में मनोयोग से प्रयास और परिश्रम करेंगे आपको उस क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको सेहत और संबंध दोनों के प्रति सचेत रहने की आवश्कयता बनी रहेगी। इस दौरान अचानक से कुछेक बड़े खर्च आने से आपका बना-बनाया बजट गड़बड़ा सकता है। कुल मिलाकर इस दौरान आपको आर्थिक मामलों में सावधानी रखने की आवश्यकता बनी रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी बात को लेकर परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ मन-मुटाव हो सकता है। इस दौरान किसी मुद्दे का हल निकालने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें तथा दूसरों के बहकावे में न आएं। इस सप्ताह प्रेम संबंध में कुछेक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लव पार्टनर के साथ मेल-मिलाप में मुश्किलें आ सकती हैं। जीवनसाथी की खराब सेहत आपकी चिंता का विषय बनेगी।
उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें।
कुंभ राशि (Weekly Horoscope Kumbh)
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह सावधानी हटी, दुर्घटना घटी का स्लोगन हर समय याद रखना होगा। करियर हो अथवा कारोबार आपको किसी भी प्रकार की लापरवाही करने से बचना चाहिए। इस पूरे सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य को पूरे मनोयोग के साथ समय पर पूरा करने का प्रयास करना चाहिए अन्यथा उन्हें अपने उच्च अधिकारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। कुंभ राशि के जातकों को किसी भी मुद्दे पर जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना चाहिए अन्यथा उन्हें बाद में उसके लिए पछतावा करना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में आपको अपने गुप्त शत्रुओं से खूब सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान अपने विरोधियों को अपनी कमजोरी अथवा योजनाओं का पता न चलने दें अन्यथा वे नुकसान पहुंचाने का षडयंत्र रच सकते हैं। यदि आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो उसमें जल्दबाजी न करें अन्यथा आपको लाभ की बजाय नुकसान उठाना पड़ सकता है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए इस सप्ताह आपको कुछेक चीजों को लेकर अपने कदम पीछे करने पड़ सकते हैं। प्रेम संबंध को प्रगाढ़ करने के लिए अपने लव पार्टनर के साथ संवाद बनाए रखें तथा उसकी भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें।
मीन राशि (Weekly Horoscope Meen)
मीन राशि के जातकों को पूरे सप्ताह आलस्य और अभिमान से बचने की जरूरत रहेगी। किसी भी कार्य को करते समय अपना ईगो न आड़े आने दें और उसे पूरा करने के लिए यदि अपने से किसी छोटे व्यक्ति से भी मदद लेने की आवश्कता पड़े तो उसमें बिल्कुल भी संकोच न करें। सप्ताह की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों के कामकाज में बदलाव आ सकते हैं। इस दौरान आपको कामकाज संबंधी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन उत्तरार्ध तक आप उनका हल खोजने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे। ऐसे में किसी भी परिस्थिति में अपना आपा न खोएं और सूझ-बूझ से काम लें। इस सप्ताह सगे-संबंधियों एवं इष्टमित्र आदि के साथ मिलजुल कर काम करने लाभ होगा। मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाने की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने कारोबार को लेकर आत्ममंथन करने की आवश्यकता रहेगी। किसी भी बड़ी डील को करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ सकारात्मक व्यवहार अपनाएं। प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: हल्दी का तिलक लगाकर पूजा एवं नारायण कवच का पाठ करें।