मेष टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Mesh)
मेष राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा होगा। आप अपने बिजनेस अथवा ऑफिस के काम से लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। आपकी यह यात्रा विदेश से जुड़ी हो सकती है। बच्चों के स्वभाव में आज कुछ अजीब सी आक्रामकता देखने को मिलेगी।
वृषभ टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Vrishabh)
वृषभ राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए लाभपूर्ण होगा। आज जीवनसाथी की भावनाओं को समझें और आज आपकी किस्मत का सितारा बदल रहा है, लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति के बिना आप कामयाबी नहीं पा सकेंगे। जो जातक अभी अभी माता-पिता बने हैं उनको अपनी संतान के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा आज भाग्य आप पर मेहरबान है।
मिथुन टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Mithun)
मिथुन राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज के दिन किसी भी मामले में आपको धैर्य से काम लेना चाहिए। किसी भी कार्य में आपाधापी करना आपके लिए हानिकारक होगा। आपको अपने परिवार के स्वास्थ्य, बीमारी या अन्य किसी क्षति पर कुछ पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आज आपको मौसम की मार भी झेलनी पड़ सकती है। जैसे-जैसे मौसम में बदलाव होंगे स्वास्थ्य खराब होगा।
कर्क टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Kark)
कर्क राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए काफी शुभ होगा। आज विदेश यात्रा का योग है जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा, किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। पढ़ने वाले बच्चों का विशेष ध्यान रखें, बच्चों का मन पढ़ाई से भटक सकता है और बच्चे फालतू के कामों में अधिक व्यस्त रहेंगे।
सिंह टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Singh)
सिंह राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज भाग्य आपका साथ दे रहा है और आज विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम है, संतान की ओर से भी शुभ समाचार मिल सकता है, वाद-विवाद से मानसिक कष्ट बढ़ेगा। धैर्य से हर काम को पूरा करें और सेहत का ध्यान रखें और लंबी यात्रा पर निकलने से बचें। बच्चों की मित्रता पर नजर रखें।
कन्या टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Kanya)
कन्या राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज आपके लिए सफलता के योग बन रहे हैं। यदि आप कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो जल्दबाजी न करें, सभी पक्षों का सही से मूल्यांकन करें। उसके पश्चात ही कोई निर्णय करें। शिक्षा प्राप्ति के लिए आज का दिन सबसे खास हो सकता है।
तुला टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Tula)
तुला राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के मामले में आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। सहनशक्ति से काम लें और कार्यक्षेत्र में दूसरों के सामने अपने को असहज महसूस न होने दें। अगर आप शिक्षा को बोझ न समझकर मेहनत से काम करेंगे तो आपको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।
वृश्चिक टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Vrishchik)
वृश्चिक राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज के दिन भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। व्यापार अथवा कार्यक्षेत्र में दिन लाभप्रद रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छे ढंग से कर पाएंगे। आप माता पिता को दोगुनी खुशी दे सकते हैं। इस वक्त किस्मत आपका साथ देगी।
धनु टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Dhanu)
धनु राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन किस्मत साथ देगी। अविवाहितों के लिए अनुकूल समय है, विवाह के योग बनेंगे और परिवार में खुशियों का आगमन होगा। आपकी अपनों से भेंट होगी। पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह दिन अच्छा रहेगा। खेल-प्रतियोगिता या अन्य शैक्षिक प्रतियोगिताओं में आप अपने प्रतिभा दिखाने में कामयाब होंगे। भाग्य आपका साथ देगा।
मकर टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Makar)
मकर राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता वाला रहेगा। व्यर्थ की भागदौड़ से बचें एवं मानसिक संतुलन बनाए रखें। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगी। दिखावे और आडंबरों से दूर रहें। आज कोई बड़ा फैसला लेने से बचें।
कुंभ टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Kumbh)
कुंभ राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज के दिन भाग्य आपका साथ देगा और आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी व रुके कार्यों में प्रगति होगी। स्वास्थ्य के मामलें मे यह समय अच्छा नहीं है। वाहन ध्यान से चलाएं और चोट लगने की आशंका है। किसी से ऊंची आवाज में न बोलें और बहस से बचें।
मीन टैरो मीन टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Meen)
मीन राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए कुछ मिलाजुला रहेगा। आज आपको कुछ अच्छी और कुछ बुरी चीजों का सामना करना पड़ सकता है। रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी परन्तु आपकी सक्रियता महत्वपूर्ण रहेगी। भाग्य आपका साथ देगा।