‘अवतार 3’ का विलेन Varang का खौफनाक पोस्टर वायरल
बता दें कि जेम्स कैमरून की ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ पेंडोरा की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। दरअसल इस बार फिल्म में वारंग के आने से कहानी में आएगा नया मोड़ आने वाला है। फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून ने बताया कि वरंग उन लोगों की नेता हैं जिन्होंने कठिनाइयों का सामना किया है। वो और भी सख्त हो गई है। वो उन सबके लिए सब कुछ करने को तैयार होगी, यहां तक कि वो सारी चीजें भी जिन्हें हम बुरा मानते हैं। निर्देशक का इस पर ये कहना था कि इस बार हम इसे हम ये बताना चाहते हैं कि सभी इंसान बुरे हैं, और नावी अच्छे हैं।
जानें फिल्म कब होगी रिलीज?
फिल्म मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म की रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। साथ ही इस पोस्टर के साथ फिल्म के नए विलेन के बारे में भी बताया है। दरअसल सोशल मीडिया पर मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘अवतार: फायर एंड ऐश में वारांग से मिलिए। इस वीकेंड थिएटर्स में स्पेशली ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ के साथ ट्रेलर देखने वाले पहले लोगों में शामिल हों।’ इसके जरिए मेकर्स ने ये भी बता दिया है कि इस फिल्म के ट्रेलर को 25 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाने वाला है, और फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा।