वो एक्टर-मॉडल जिसने रातों-रात छोड़ दिया देश, जानिये क्या थी वजह
बता दें कि दीपक मल्होत्रा को उनकी एक्टिंग के लिए खूब आलोचना झेलनी पड़ी। खासकर एक सीन में जहां श्रीदेवी बेहोश हो जाती है और दीपक उन्हें जगाने की कोशिश करते है। इसमें दीपक- श्रीदेवी के गाल पर हाथ फेरकर प्यार जताने की कोशिश करते हैं, लेकिन लोगों को ये सीन बेहद रूखा लगा और उनकी खूब किरकिरी हुई। दरअसल आज तक इस सीन पर मीम्स बनते है। फिल्म ‘लम्हे’ में हुई इस किरकिरी के बाद दीपक ने अपना करियर बदलने का फैसला कर लिया था। लेकिन उस दौर के शुरुआती समय में दीपक मल्होत्रा को शाहरुख खान-आमिर खान का कॉम्पिटिटर माना जा रहा था। फिर इन दो सालों के अंदर ही ‘लम्हें’ के बाद सब खत्म हो गया।बता दें कि ‘लम्हे’ की रिलीज के बाद उन्हें और फिल्मों के ऑफर नहीं मिले। बल्कि उनके पास जो फिल्में थीं। उनसे भी उन्हें हाथ धोना पड़ा और जिनमें ‘डर’ और ‘जुनून’ जैसी फिल्में शामिल थीं। 1991 में सोशल मीडिया का जमाना नहीं था। लेकिन उनका एक डायलॉग ‘पल्लो’ इतना चर्चा में आ गया कि उनके करियर पर ही ग्रहण लग गया। इसके बाद उन्होंने भारत छोड़कर यूएस में जाकर बसने का फैसला किया और अपना नाम भी बदल लिया। दीपक मल्होत्रा का ये किस्सा दिखाता है कि शोबिज की दुनिया कितनी क्रूर हो सकती है। एक छोटी सी गलती या एक खराब सीन भी किसी के करियर को बर्बाद कर सकता है।