scriptश्रापित डॉल्स का खौफनाक साया, Labubu और Annabelle से जुड़ी देखें ये खौफनाक फिल्म | shadow of cursed dolls, watch this terrifying film related to Labubu and Annabelle | Patrika News
हॉलीवुड

श्रापित डॉल्स का खौफनाक साया, Labubu और Annabelle से जुड़ी देखें ये खौफनाक फिल्म

Labubu and Annabelle: हॉलीवुड सितारों से लेकर बॉलीवुड के गलियारों तक Labubu और Annabelle का खौफ बना हुआ है। तो आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसे देख आपके होश उड़ जाने वाले है।

मुंबईJul 22, 2025 / 08:36 pm

Shiwani Mishra

श्रापित डॉल्स का खौफनाक साया, Labubu और Annabelle से जुड़ी देखें ये खौफनाक फिल्म

फोटो सोर्स; The Conjuring के X द्वारा

Labubu and Annabelle: हॉलीवुड सितारों से लेकर बॉलीवुड के गलियारों तक लोग इन डॉल्स के बारे में चर्चा कर रहे हैं। तो वहीं कई लोग इसे श्रापित डॉल का नाम भी दे रहें है। Labubu और Annabelle दोनों ही अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं, जहां इनकी डरावनी कहानियां और रहस्यमयी घटनाएं लोग एक-दूसरे से साझा कर रहे हैं। बता दें कि Annabelle डॉल की रहस्यमयी कहानी ने एक बार फिर से हड़कंप मचा दिया है।
ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये खौफनाक हॉरर डॉल हाल ही में एक होटल के कमरे से गायब हो गई थी, जिसके बाद इसके बारे में कई तरह की अफवाहें बनाइ जा रही हैं। ये डॉल ‘The Conjuring’ फिल्म की फ्रेंचाइजी का एक हिस्सा है और अब कई लोगों के बीच एक खौफनाक पहचान बना चुकी है। ऐसा कहा जाता है कि Annabelle के साथ जुड़ी घटनाएं असल जीवन की सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। इन घटनाओं ने इसे और भी डरावना बना दिया है।

Labubu और Annabelle से जुड़ी देखें ये खौफनाक फिल्म

फिल्म ‘The Conjuring’ फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म है। दरअसल ‘The Conjuring: Last Rites’ का ऐलान किया गया है, जो सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन इसे अभी कंफर्म नहीं किया गया है। बता दें कि इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि ये The Conjuring यूनिवर्स की आखिरी फिल्म होगी। ये फिल्म निश्चित तौर पर लोगों के बीच और ज्यादा डर पैदा करने वाली है। क्योंकि इसके साथ Annabelle और Labubu जैसी कई डरावनी डॉल्स की भी जुड़ी होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल Labubu डॉल की बढ़ती लोकप्रियता जहां एक तरफ Annabelle को लेकर खौफ का माहौल है। तो वहीं दूसरी तरफ Labubu डॉल भी सोशल मीडिया पर तेजी से फेमस हो रही है। लोग इसे एक क्यूट लेकिन डरावनी डॉल के रूप में देख रहे हैं।

लोकप्रियता फिल्म और टीवी शो के जरिए बढ़ी

दरअसल Labubu के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि इसकी लोकप्रियता फिल्म और टीवी शो के जरिए बढ़ी दी गई है और अब ये डॉल सोशल मीडिया के ट्रेंड्स का हिस्सा बन चुकी है। क्या सचमुच ये श्रापित है ये डॉल्स? या फिर इन दोनों डॉल्स के बारे में कई तरह की डरावनी कहानियां सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं। जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि ये डॉल्स श्रापित हैं। अब ये तब साफ होगा, जब आप इससे जुड़े फिल्मों को देखेंगे। तब तक सिर्फ अफवाहें हैं या फिर किसी साजिश का हिस्सा, ये कहना मुश्किल है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / श्रापित डॉल्स का खौफनाक साया, Labubu और Annabelle से जुड़ी देखें ये खौफनाक फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो