script‘अवतार 3’ के विलेन Varang का खौफनाक पोस्टर वायरल, जानें फिल्म कब होगी रिलीज? | 'Avatar 3' villain Varang's scary poster goes viral, know when film will be released | Patrika News
हॉलीवुड

‘अवतार 3’ के विलेन Varang का खौफनाक पोस्टर वायरल, जानें फिल्म कब होगी रिलीज?

‘Avatar 3’: हॉलीवुड फिल्म अवतार के तीसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म होने वाला है। क्योंकि मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म की रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है।

मुंबईJul 23, 2025 / 05:49 pm

Shiwani Mishra

'अवतार 3' का विलेन Varang का खौफनाक पोस्टर वायरल, जानें फिल्म कब होगी रिली

Avatar-3 (Image Source: Maker’s X)

‘Avatar 3’: हॉलीवुड फिल्म अवतार के तीसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। अवतार 3 कब आएगी ये जानकारी सामने आ गई है। जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश हो रहे हैं। साथ ही ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की कहानी क्या होगी इंस्टाग्राम पर उसका भी अपडेट आ गया है। पेंडोरा की नई दुनिया की यात्रा पर ले जाने के लिए हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने खुद फैंस को ये खुशखबरी दी है। जिसने लोगों के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। बता दें कि वारांग के किरदार में एक अनोखी कहानी मुश्किलें लाने के लिए तैयार है।

‘अवतार 3’ का विलेन Varang का खौफनाक पोस्टर वायरल

बता दें कि जेम्स कैमरून की ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ पेंडोरा की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। दरअसल इस बार फिल्म में वारंग के आने से कहानी में आएगा नया मोड़ आने वाला है। फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून ने बताया कि वरंग उन लोगों की नेता हैं जिन्होंने कठिनाइयों का सामना किया है। वो और भी सख्त हो गई है। वो उन सबके लिए सब कुछ करने को तैयार होगी, यहां तक कि वो सारी चीजें भी जिन्हें हम बुरा मानते हैं। निर्देशक का इस पर ये कहना था कि इस बार हम इसे हम ये बताना चाहते हैं कि सभी इंसान बुरे हैं, और नावी अच्छे हैं।

जानें फिल्म कब होगी रिलीज?

फिल्म मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म की रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। साथ ही इस पोस्टर के साथ फिल्म के नए विलेन के बारे में भी बताया है। दरअसल सोशल मीडिया पर मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘अवतार: फायर एंड ऐश में वारांग से मिलिए। इस वीकेंड थिएटर्स में स्पेशली ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ के साथ ट्रेलर देखने वाले पहले लोगों में शामिल हों।’ इसके जरिए मेकर्स ने ये भी बता दिया है कि इस फिल्म के ट्रेलर को 25 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाने वाला है, और फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / ‘अवतार 3’ के विलेन Varang का खौफनाक पोस्टर वायरल, जानें फिल्म कब होगी रिलीज?

ट्रेंडिंग वीडियो