scriptWart a Warning Sign : शरीर पर मस्से निकलना कहीं बड़ी बीमारी का संकेत तो नहीं? जानिए | Warts on Your Body It Could Be a Warning Sign of Something Serious | Patrika News
स्वास्थ्य

Wart a Warning Sign : शरीर पर मस्से निकलना कहीं बड़ी बीमारी का संकेत तो नहीं? जानिए

Wart a Warning Sign : क्या आपने कभी त्वचा पर छोटे, खुरदुरे दाने देखे हैं जिन्हें मस्से कहते हैं? ये सिर्फ आम त्वचा समस्या नहीं, बल्कि शरीर में HPV वायरस के कारण हो सकते हैं। कुछ मस्से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का संकेत भी दे सकते हैं, इसलिए इन्हें नजरअंदाज न करें।

भारतJul 28, 2025 / 02:13 pm

Manoj Kumar

Wart a Warning Sign

Wart a Warning Sign : शरीर पर मस्से निकलना कहीं बड़ी बीमारी का संकेत तो नहीं? जानिए (फोटो सोर्स : Freepik)

Wart a Warning Sign : क्या आपने कभी अपने शरीर पर छोटे, खुरदुरे से दानें देखे हैं जिन्हें हम अक्सर मस्सा कहते हैं? हम में से ज्यादातर लोग इन्हें आम मानकर नजरअंदाज कर देते हैं पर क्या आप जानते हैं कि ये सिर्फ त्वचा की ऊपरी समस्या नहीं, बल्कि आपके शरीर के अंदर चल रही किसी बड़ी गड़बड़ी का इशारा भी हो सकते हैं? आज हम इन्हीं मस्सों से जुड़े कुछ ऐसे राज खोलेंगे जो शायद आपकी सेहत के प्रति आपकी सोच बदल देंगे।
मस्से, जिन्हें इंग्लिश में ‘वॉर्त्स’ (Warts) कहते हैं त्वचा पर होने वाली छोटी गांठें होती हैं। ये देखने में भले हानिरहित लगें पर इनका मुख्य कारण ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) होता है। यह वायरस बहुत आम है और इसके सौ से भी ज्यादा प्रकार होते हैं। कुछ प्रकार सिर्फ मस्से पैदा करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की वजह बन सकते हैं।
यह भी जान लीजिए कि मस्से संक्रामक होते हैं। HPV वायरस सीधे त्वचा से त्वचा के संपर्क में आने से फैलता है। अगर आपकी त्वचा पर कोई कट या खरोंच है तो वायरस के घुसने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए पब्लिक स्विमिंग पूल या जिम में साझा तौलियों का इस्तेमाल करते समय सावधान रहना चाहिए।

Wart a Warning Sign? मस्सों से जुड़े अलार्मिंग संकेत

अब सवाल यह है कि कब हमें मस्से को गंभीरता से लेना चाहिए? कुछ ऐसे संकेत हैं जिन्हें देखकर आपको तुरंत त्वचा विशेषज्ञ (Dermatologist) से मिलना चाहिए:
मस्से का आकार, रंग या रूप अचानक बदलना: अगर मस्सा तेजी से बढ़ रहा है, उसका रंग गहरा हो रहा है या उसकी बनावट में बदलाव आ रहा है तो ये खतरे की घंटी हो सकती है।
मस्से से खून बहना या दर्द होना: एक आम मस्सा दर्द नहीं करता। अगर मस्सा छूने पर दर्द करे उसमें से खून निकले, या बहुत खुजली हो, तो इसे हल्के में न लें।

शरीर पर बहुत सारे मस्से होना: अगर आपके शरीर पर अचानक ढेर सारे नए मस्से निकल रहे हैं तो ये आपकी कमजोर इम्यूनिटी का संकेत हो सकता है।
जननांग क्षेत्र में मस्से: ये मस्से सबसे ज्यादा चिंताजनक होते हैं क्योंकि HPV के कुछ स्ट्रेन सर्वाइकल कैंसर का कारण बन सकते हैं। ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

मस्सा सामान्य उपचारों से ठीक न होना: अगर आप घरेलू उपाय या दवाएं इस्तेमाल कर रहे हैं और मस्सा ठीक नहीं हो रहा तो पेशेवर सलाह लेना जरूरी है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Health / Wart a Warning Sign : शरीर पर मस्से निकलना कहीं बड़ी बीमारी का संकेत तो नहीं? जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो