1. गहरा भूरा या कोला रंग
अगर आपका यूरिन गहरे भूरा या कोला रंग का हो तो यह किडनी फेल होने का संकेत हो सकता है। यह रंग यूरिन में खून या विषैले पदार्थ के जमा होने से आता है। खासकर जब किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती तो यह रंग देखने को मिलता है।
2. लाल या गुलाबी रंग
यूरिन का लाल या गुलाबी रंग होना खून आने की वजह से हो सकता है। यह किडनी की फिल्टरिंग यूनिट्स में समस्या, किडनी संक्रमण या चोट का संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से जांच कराना बहुत जरूरी है।
3. झागदार या बबल वाला यूरिन
अगर यूरिन में ज्यादा झाग या बबल बनते हैं तो यह प्रोटीन की मौजूदगी को दर्शाता है। यह किडनी की शुरुआती बीमारी का लक्षण हो सकता है जिसे नजरअंदाज करना नुकसानदायक हो सकता है।
4. बादल जैसा या धुंधला यूरिन
बादल जैसा या धुंधला यूरिन किडनी में संक्रमण या पथरी की वजह से हो सकता है। साथ ही यह यूरिन में बैक्टीरिया की मौजूदगी का भी संकेत हो सकता है। इससे जलन और बदबू भी हो सकती है।
5. फीका या रंगहीन यूरिन
अत्यधिक साफ या रंगहीन यूरिन अधिक पानी पीने की वजह से हो सकता है लेकिन लगातार ऐसा होना किडनी की पावर कम होने या दूसरी किडनी की समस्याओं का संकेत हो सकता है।
किडनी की सेहत के अन्य लक्षण
सिर्फ यूरिन के रंग से ही नहीं बल्कि पैरों में सूजन, कमजोरी, थकान, सांस लेने में तकलीफ और भूख न लगना भी किडनी खराब होने के संकेत हो सकते हैं। अगर आपको ये लक्षण महसूस हों तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
किडनी को ऐसे रखें स्वस्थ
अपने किडनी को स्वस्थ रखने के लिए खूब पानी पिएं, नमक कम खाएं, नियमित जांच कराएं और ब्लड प्रेशर व शुगर को कंट्रोल में रखें। बिना डॉक्टर की सलाह के दवाओं का सेवन न करें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। यूरिन के रंग पर नजर रखना किडनी की सेहत समझने का आसान तरीका है। अगर कोई असामान्य रंग या लक्षण दिखे तो तुरंत मेडिकल सलाह लें ताकि किडनी की बीमारी बढ़ने से रोकी जा सके।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।