‘द लैंसेट पब्लिक हेल्थ’ नाम की एक मशहूर पत्रिका में छपे इस नए अध्ययन ने बताया है कि 7,000 कदम चलकर आप कई खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं, आपकी याददाश्त तेज हो सकती है और आप एक लंबी व सेहतमंद जिंदगी जी सकते हैं।
हमेशा से यही सुना है कि 10,000 कदम चलना बहुत जरूरी है पर भागदौड़ भरी जिंदगी में यह कई लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। खासकर जब हमारा ज्यादातर काम बैठकर होता है। ऐसे में यह नई रिसर्च हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह कोई छोटी-मोटी खोज नहीं बल्कि 1.6 लाख से जयदा लोगों के डेटा को देखकर ये नतीजे निकाले गए हैं।
Benefits of Walking 7,000 Steps : सिर्फ दिल नहीं, पूरे शरीर को फायदा
इस रिसर्च का सबसे कमाल का पहलू ये है कि ये सिर्फ दिल की सेहत या मौत के खतरे तक सीमित नहीं है। पहले के अध्ययनों में ज्यादातर इन्हीं बातों पर ध्यान दिया जाता था। लेकिन ये नई रिसर्च कहती है कि 7,000 कदम चलने से आपके पूरे शरीर को गजब के फायदे मिलते हैं: मौत का खतरा 47% कम: मतलब अगर आप रोज 7,000 कदम चलते हैं तो किसी भी वजह से मौत का जोखिम लगभग आधा हो जाता है। दिल की बीमारी का खतरा 25% कम: दिल को तंदुरुस्त रखने का ये एक बहुत ही आसान तरीका है।
कैंसर में 6% की कमी: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचने में भी ये मददगार है। शुगर (टाइप 2 डायबिटीज) में 14% की गिरावट: आजकल ये बीमारी बहुत आम है चलने से इसे काबू में रखने में मदद मिलती है।
याददाश्त कमजोर होना (डिमेंशिया) 38% कम: बढ़ती उम्र में याददाश्त कम होने की समस्या को आप काफी हद तक टाल सकते हैं। डिप्रेशन (तनाव) में 22% की कमी: मानसिक सेहत के लिए भी टहलना बहुत फायदेमंद है।
गिरने का जोखिम 28% कम: बढ़ती उम्र में गिरने से चोट लगने का खतरा होता है चलने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं और संतुलन बेहतर होता है। पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रोफेसर के. श्रीनाथ रेड्डी बताते हैं कि भले ही कई गाइडलाइन्स में 10,000 कदम बताए गए हों लेकिन फायदे 4,000 से 7,000 कदम पर भी मिलते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि फायदे सिर्फ दिल तक सीमित नहीं बल्कि शरीर के कई हिस्सों को मिलते हैं।
यहां तक कि अगर आप सिर्फ 4,000 कदम भी चल पाते हैं तो वह भी आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा है खासकर उन लोगों के लिए जो अभी बिल्कुल भी एक्टिव नहीं हैं (यानी रोज सिर्फ 2,000 कदम चलते हैं)।