script50 हजार की रिश्वत लेते PWD का जेई गिरफ्तार ऑफिस छोड़कर भागा AE विभाग में मचा हड़कंप | Patrika News
हापुड़

50 हजार की रिश्वत लेते PWD का जेई गिरफ्तार ऑफिस छोड़कर भागा AE विभाग में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में 50 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने पीडब्ल्यूडी के जेई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मौका पाकर ऑफिस से AE फरार हो गया। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

हापुड़Aug 12, 2025 / 05:55 pm

Mahendra Tiwari

Hapur news

जेई को गिरफ्तार कर ले जाती एंटी करप्शन टीम फोटो सोर्स पत्रिका

हापुड़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के सिमरौली गांव में स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय पर मंगलवार को मेरठ एंटी करप्शन यूनिट ने छापा मारा। इस दौरान विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर (JE) अशोक कुमार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि सहायक अभियंता (AE) संजय कुमार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
हापुड़ जिले के रहने वाले विभाग के एक ठेकेदार ने मेरठ स्थित एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग में तैनात JE अशोक कुमार और AE संजय कुमार उससे लगातार भुगतान के एवज में रिश्वत देने का दबाव बना रहे हैं। शिकायतकर्ता ठेकेदार संदीप कुमार ने बताया कि उसने जून महीने में 4.50 लाख रुपये का टेंडर कार्य पूरा किया था। जिसके बाद विभाग की ओर से केवल 3.36 लाख रुपये का भुगतान किया गया। शेष राशि को रोक लिया गया। उस पैसे भुगतान के लिए अधिकारियों ने 50 हजार रुपये की मांग की। एंटी करप्शन टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए योजना बनाकर कार्रवाई की। जैसे ही JE अशोक कुमार ने रिश्वत की रकम ली। टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। छापेमारी के दौरान AE संजय कुमार मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरोपी JE को थाने ले जाया गया। फिलहाल एंटी करप्शन टीम मामले की जांच में जुटी है। और फरार AE की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। यह मामला सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की गंभीर तस्वीर पेश करता है।

Hindi News / Hapur / 50 हजार की रिश्वत लेते PWD का जेई गिरफ्तार ऑफिस छोड़कर भागा AE विभाग में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो