scriptHapur News: हापुड़ में न्यूड हालत में प्रेमी होटल से भागा, शादीशुदा महिला से मिलने आया था, पति के पहुंचते ही मचा हड़कंप | Lover ran away from hotel in nude state in Hapur | Patrika News
हापुड़

Hapur News: हापुड़ में न्यूड हालत में प्रेमी होटल से भागा, शादीशुदा महिला से मिलने आया था, पति के पहुंचते ही मचा हड़कंप

Hapur News: हापुड़ में एक युवक शादीशुदा महिला के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ा गया। महिला का पति परिजनों संग वहां पहुंचा तो युवक नग्न हालत में भाग निकला और हाईवे पर 200 मीटर तक दौड़ लगाकर खेतों में छिप गया।

हापुड़Jul 25, 2025 / 12:18 am

Mohd Danish

Lover ran away from hotel in nude state in Hapur

Hapur News: हापुड़ में न्यूड हालत में प्रेमी होटल से भागा | Image Source – Social Media

Lover ran away from hotel in nude state in Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक सनसनीखेज और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को एक युवक होटल में शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। जैसे ही महिला का पति और ससुराल पक्ष वहां पहुंचा, युवक कपड़े पहनने तक का इंतजार नहीं कर सका और होटल से नग्न हालत में भाग निकला। यह नजारा हाईवे पर मौजूद लोगों के लिए चौंकाने वाला था। युवक करीब 200 मीटर तक दौड़ा और फिर खेतों में जाकर छिप गया।

संबंधित खबरें

पत्नी पर था अफेयर का शक, पति ने होटल में रंगे हाथों पकड़ा

घटना सिंभावली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां की रहने वाली एक महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था। महिला ने पहले ही पति और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पति को लंबे समय से शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य पुरुष से संबंध है। गुरुवार को उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी सिंभावली के एक होटल में किसी के साथ है।
पति ने देर नहीं की और तुरंत अपने परिजनों और रिश्तेदारों को साथ लेकर होटल पहुंच गया। होटल पहुंचते ही उन्होंने वहां के स्टाफ से कमरे का दरवाजा खुलवाया। जैसे ही कमरे का ताला टूटा, अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए।

प्रेमी हुआ बेकाबू, नग्न हालत में सीढ़ियों से उतर हाईवे पर भागा

कमरे के अंदर महिला अपने प्रेमी के साथ हमबिस्तर थी। पति और परिजनों को सामने देख महिला तुरंत बाथरूम में छिप गई। वहीं युवक को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन उसने मौके की नजाकत भांपते हुए बिना कपड़े पहने ही होटल के कमरे से दौड़ लगा दी। वह तेज़ी से सीढ़ियों से उतरा और होटल से बाहर निकलकर हाईवे की ओर दौड़ने लगा।
हाईवे पर करीब 200 मीटर तक नग्न हालत में भागने के बाद युवक पास के खेतों में जाकर छिप गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। युवक को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वह खेतों में लापता हो गया।

महिला ने युवक पर लगाया शादी का झांसा देकर रेप का आरोप

इस पूरे घटनाक्रम के बाद महिला ने थाने में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक दानिश, थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के काली मंदिर के पास का रहने वाला है। महिला का कहना है कि दानिश ने उसे बातचीत के बहाने बुलाया और फिर होटल ले जाकर शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने घटना का वीडियो बना लिया था और जब वह चिल्लाई तो मौके से भाग निकला। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने छेड़छाड़ और रेप का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच में जुटी टीम

इस पूरे मामले पर सीओ वरुण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। हाईवे और आसपास के खेतों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है।
पुलिस ने यह भी बताया कि पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक नग्न हालत में भागता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को कुछ स्थानीय लोगों ने भी रिकॉर्ड किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नग्न प्रेमी का वीडियो

घटना के बाद कुछ राहगीरों द्वारा बनाए गए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक नग्न अवस्था में हाईवे पर दौड़ रहा है और कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं।

Hindi News / Hapur / Hapur News: हापुड़ में न्यूड हालत में प्रेमी होटल से भागा, शादीशुदा महिला से मिलने आया था, पति के पहुंचते ही मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो