scriptदिल्ली से अलीगढ़ 2 नाबालिग बहनों को लाया जफर; जानें कैसे खुला होटल में 8 दिनों तक बंधक बनाए रखने का कांड? | Zafar brought 2 minor sisters from Delhi to Aligarh Know how case of keeping them hostage for 8 days in hotel revealed | Patrika News
अलीगढ़

दिल्ली से अलीगढ़ 2 नाबालिग बहनों को लाया जफर; जानें कैसे खुला होटल में 8 दिनों तक बंधक बनाए रखने का कांड?

Aligarh Crime: बहला-फुसलाकर जफर नाम का आरोपी दो नाबालिग लड़कियों को दिल्ली से अलीगढ़ ले गया। यहां उसने 8 दिनों तक दोनों को बंधक बनाकर रखा। जानिए मामले का खुलासा कैसे हुआ?

अलीगढ़Jul 26, 2025 / 02:34 pm

Harshul Mehra

aligarh crime

दिल्ली से अलगीढ़ 2 नाबालिग बहनों को लाया जफर। फोटो सोर्स-X

Aligarh Crime: अलीगढ़ के एक होटल में दो नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है। 8 दिनों से दोनों लड़कियां अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके में मथुरा बाईपास रोड पर एक होटल में बंधक थीं। मामला सामने आने के बाद होटल से नाबालिगों को सकुशल बरामद किया गया।

संबंधित खबरें

मौका पाकर भागी लड़की ने दी मां को जानकारी

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जफर नाम के शख्स ने होटल वेलनेस में 2 नाबालिग सगी बहनों को पिछले 8 दिनों से बंधक बनाया हुआ था। एक लड़की किसी तरह मौका पाकर वहां से भाग निकली। लड़की ने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

अलीगढ़ में 2 नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर रखा

मामला गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस ने तुरंत होटल में छापा मारा। साथ ही दूसरी नाबालिग को बरामद किया गया। लड़कियों की मां का कहना है कि उनकी बेटियां लापता थीं। जैसे-तैसे बड़ी बेटी होटल से भागी और उसने घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लालच देकर और बहला-फुसलाकर जफर नाम का शख्स दिल्ली ले गया। इसके बाद आरोपी ने अलीगढ़ के होटल में दोनों लड़कियों को बंधक बनाकर रखा।

होटल स्टाफ से की जा रही पूछताछ

ASP मयंक पाठक का मामले को लेकर कहना है कि दो नाबालिग बहनों को रोरावर थाना इलाके के एक होटल में बंधक बनाकर आरोपी द्वारा रखा गया था। होटल स्टाफ को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही दोनों नाबालिगों बहनों का मेडिकल कराया जा रहा है।

Hindi News / Aligarh / दिल्ली से अलीगढ़ 2 नाबालिग बहनों को लाया जफर; जानें कैसे खुला होटल में 8 दिनों तक बंधक बनाए रखने का कांड?

ट्रेंडिंग वीडियो