scriptहापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: कैंटर की टक्कर से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत | Hapur: Tragic road accident in Hapur: 5 people of the same family died due to collision with a canter | Patrika News
हापुड़

हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: कैंटर की टक्कर से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

यूपी के हापुड़ जनपद के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हादसा नेशनल हाईवे-334 पर उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी।

हापुड़Jul 03, 2025 / 09:38 am

Krishna Rai

Hapur accident: जानकारी के अनुसार, रफीकनगर निवासी दानिश (40) अपने दो बच्चों समायरा (10), मायरा (11) और भाई सरताज के बच्चे समर (8), मिहिम (10) को लेकर हाफिजपुर क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस के स्विमिंग पूल पर नहाने गए थे। नहाने के बाद सभी एक ही बाइक से माजिदपुरा स्थित अपने घर लौट रहे थे।
जैसे ही दानिश की बाइक हाफिजपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।

एएसपी विनीत भटनागर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है और लोगों में भारी आक्रोश है। एक ही परिवार के चार मासूमों समेत पांच लोगों की एक साथ मौत से हर कोई स्तब्ध है।

Hindi News / Hapur / हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: कैंटर की टक्कर से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो