मोबाइल ठीक कराकर घर लौटते समय हुआ हादसा
पहला हादसा बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ गांव के पास हुआ। यहां के रहने वाले 40 वर्षीय अमरपाल और जयदीप बुधवार रात लखनऊ हाईवे पर स्थित रजऊ अड्डे पर मोबाइल ठीक कराने गए थे। मरम्मत के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में अमरपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमरपाल खेती-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत से परिवार में मातम पसरा है।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
दूसरा हादसा पीलीभीत के बरखेड़ा-नवाबगंज मार्ग पर देवहा नदी पुल के पास हुआ। यहां बरेली जिले के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के अब्दला गांव निवासी 25 वर्षीय भगीरथ पुत्र मेवाराम अपने साथी उमाशंकर के साथ बुधवार रात बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने भगीरथ को मृत घोषित कर दिया। उमाशंकर का इलाज जारी है।