scriptरेलवेकर्मी ने पत्नी को बांझ बताकर की दूसरी शादी, अब संदिग्ध परिस्थितियों में पहली पत्नी की मौत | Railway Eemployee Killed His First Wife In Hanumangarh And Marry Another Woman For Progeny | Patrika News
हनुमानगढ़

रेलवेकर्मी ने पत्नी को बांझ बताकर की दूसरी शादी, अब संदिग्ध परिस्थितियों में पहली पत्नी की मौत

Murder Case: बांझ बताते हुए वंशवृद्धि के लिए कृष्णलाल की दूसरी शादी करने की गर्ज से बहिन को रखने से इंकार कर दिया। ऐसा नहीं करने का आग्रह करने पर उसके रहते हुए दूसरी शादी करने पर अड़ गए।

हनुमानगढ़May 09, 2025 / 02:11 pm

Akshita Deora

Rajasthan Crime News: हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे के गुरुनानक नगर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हनुमानगढ़ से पहुंचे पीहर पक्ष ने उसकी हत्या करने का आरोप पति, दूसरी पत्नी सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर पर लगाया।
डीएसपी कर्णसिंह बराड़ के नेतृत्व में शाम को हनुमानगढ़ से आई एफएसएल एवं एमओबी टीम ने मौका साक्ष्य जुटाए। मृतका के पति ने पहली पत्नी के होते हुए उसे बांझ बताते हुए दूसरी शादी कर ली। एसआई प्रमोद सिंह के अनुसार मृतका के भाई सैक्टर 12 वार्ड नौ हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी मनोज कुमार ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है।

छुटकारा पाने को कर दी हत्या

पुलिस के अनुसार मृतका के भाई मनोज कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन मृतका संजू (३८) पुत्री हरिसिंह की शादी 2011 में संगरिया गुरुनानक नगर निवासी रेलवेकर्मी कृष्णलाल पुत्र प्रकाश से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसे पति कृष्णलाल, जेठ पन्नालाल, सास मैना देवी तथा ननद सुनीता दहेज के लिए तंग-परेशान कर मारपीट करने लगे। कमरे में बंद कर मानसिक यंत्रणा देते थे। इससे वह शारीरिक तौर पर बीमार रहने लगी और मानसिक संताप में संतान नहीं हुई। पंचायत करने पर नतीजा नहीं निकला। बांझ बताते हुए वंशवृद्धि के लिए कृष्णलाल की दूसरी शादी करने की गर्ज से बहिन को रखने से इंकार कर दिया। ऐसा नहीं करने का आग्रह करने पर उसके रहते हुए दूसरी शादी करने पर अड़ गए।
यह भी पढ़ें

पति के कहने पर हनीट्रैप में फंसाया TTE, ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

कुछ समय पहले कृष्णलाल की शादी ममता नामक महिला से करवा दी गई। इसके बाद ससुराल वाले व दूसरी पत्नी ममता शारीरिक-मानसिक तौर पर बहन संजू को अत्यधिक प्रताड़ित करने लगे। बहन ने उसे मारपीट, बात नहीं करने देने, कमरे से बाहर निकालकर बाथरुम के पास मांचे पर रहने, खाना-पीना दवाई नहीं देने तथा बांधकर रखने और जान से मारने जैसी बातें बताकर अपने साथ ले जाने को कहा।
इस पर उसे लेकर जाने का आश्वासन देकर ढांढ़स बंधाया। इससे पहले कि बहन को लेकर जाता, गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ताऊ की लड़की श्रीगंगानगर निवासी मंजू से फोन पर पता चला कि संजू की मौत हो गई है। जीजा ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। यहां आने पर परिवार को शक हुआ कि बहन के पति कृष्णलाल, सौतन ममता, जेठ पन्नालाल, सास मैनादेवी, ननद सुनीता ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शाम को पोस्टमार्टम करवा कर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया।

Hindi News / Hanumangarh / रेलवेकर्मी ने पत्नी को बांझ बताकर की दूसरी शादी, अब संदिग्ध परिस्थितियों में पहली पत्नी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो