हनुमानगढ़. राज्य सरकार ने जल संसाधन विभाग में कई अभियंताओं को पदोन्नति दी है। इसमें 15 एक्सईएन को एसई तथा 131 जेईएन को एईएन पद पर नियुक्ति दी गई है। जल संसाधन उत्तर संभाग कार्यालय की बात करें तो गुण नियंत्रण खंड में कार्यरत एक्सईएन रामहंस सैनी को पदोन्नत करके बीबीएमबी में एसई लगाया गया है। इसी तरह रेग्यूलेशन खंड प्रथम हनुमानगढ़ में कार्यरत एक्सईएन निरंजनलाल मीना को पदोन्नत करके एसई गंगनहर, वृत्त सीएडी श्रीगंगानगर लगाया गया है। पदोन्नति सूची जारी होने के बाद कार्यालयों में इसकी चर्चा रही। कार्यालय स्टॉफ पदोन्नत अभियंताओं को बधाई देते नजर आए। गत दिनों विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में इनको पदोन्नति देने पर विचार विमर्श किया गया था। इसके बाद अब विभाग स्तर पर पदोन्नति सूची जारी की गई है।