scriptयहां मंत्री की नाराजगी, वहां अभियंताओं को पदोन्नति | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

यहां मंत्री की नाराजगी, वहां अभियंताओं को पदोन्नति

हनुमानगढ़. जल संसाधन मंत्री अफसरों की कार्यशैली से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। विभाग स्तर पर करवाए जा रहे कार्यों की धीमी रफ्तार से वह खफा नजर आए।

हनुमानगढ़Jul 25, 2025 / 10:26 am

Purushottam Jha

यहां मंत्री की नाराजगी, वहां अभियंताओं को पदोन्नति

यहां मंत्री की नाराजगी, वहां अभियंताओं को पदोन्नति

-वीसी में जल संसाधन मंत्री ने विभाग के अभियंताओं को चेताया, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
-इंदिरा गांधी नहर भवन में जल परियोजनाओं की प्रगति को लेकर मंत्री ने ली बैठक
हनुमानगढ़. जल संसाधन मंत्री अफसरों की कार्यशैली से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। विभाग स्तर पर करवाए जा रहे कार्यों की धीमी रफ्तार से वह खफा नजर आए। वहीं सरकार स्तर पर अभियंताओं को पदेान्नति सूची जारी करने से अभियंता खुश नजर आ रहे हैं। इस बीच गुरुवार को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत वीसी के जरिए विभाग के अभियंताओं से रुबरु हुए। इस दौरान हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता कार्यालय में कई अभियंता वीसी में शामिल हुए। इससे पूर्व मंत्री की अध्यक्षता में इंदिरा गांधी नहर भवन में जल परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। मंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पेयजल और सिंचाई की पर्याप्त जलापूर्ति के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
जल संबंधी बजट घोषणाओं को शीघ्र धरातल पर उतारना विभाग की सबसे प्रमुख जिम्मेदारी है, ताकि निर्धारित समय सीमा में प्रदेशवासियों को लाभ मिल सके। जल संसाधन मंत्री ने कार्यों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं जल संरचनाओं के निर्माण को लेकर नियमित समीक्षा कर रहे हैं। अत: कार्यों की गति में तेजी लाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने और धीमी गति वाले अभियंताओं की जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जल संसाधन विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग, सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, एकीकृत ईआरसीपी की समीक्षा की गई।
इनमें बजट 2024-25 और 2025-26 की घोषणाओं, परवन वृहद बहुउद्देशीय सिंचाई, अपर हाई लेवल कैनाल, पीपलखूंट लिफ्ट सिंचाई एवं पेयजल, धौलपुर लिफ्ट, ईसरदा पेयजल, देवास, पार्वती नहर, साबरमती बेसिन, खमेरा लघु सिंचाई, हथियादेह के नहर निर्माण सहित विभिन्न जल परियोजनों की विस्तृत समीक्षा की गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने भी अभियंताओं को कार्यों को लेकर निर्देश दिए। मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव भुवन भास्कर, अमरजीत सिंह मेहरड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मुख्यालय पर उपस्थित रहे। वीसी के जरिए प्रदेश भर के अभियंता बैठक में शामिल हुए।

संबंधित खबरें

इतने अभियंताओं को दी पदोन्नति
हनुमानगढ़. राज्य सरकार ने जल संसाधन विभाग में कई अभियंताओं को पदोन्नति दी है। इसमें 15 एक्सईएन को एसई तथा 131 जेईएन को एईएन पद पर नियुक्ति दी गई है। जल संसाधन उत्तर संभाग कार्यालय की बात करें तो गुण नियंत्रण खंड में कार्यरत एक्सईएन रामहंस सैनी को पदोन्नत करके बीबीएमबी में एसई लगाया गया है। इसी तरह रेग्यूलेशन खंड प्रथम हनुमानगढ़ में कार्यरत एक्सईएन निरंजनलाल मीना को पदोन्नत करके एसई गंगनहर, वृत्त सीएडी श्रीगंगानगर लगाया गया है। पदोन्नति सूची जारी होने के बाद कार्यालयों में इसकी चर्चा रही। कार्यालय स्टॉफ पदोन्नत अभियंताओं को बधाई देते नजर आए। गत दिनों विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में इनको पदोन्नति देने पर विचार विमर्श किया गया था। इसके बाद अब विभाग स्तर पर पदोन्नति सूची जारी की गई है।

Hindi News / Hanumangarh / यहां मंत्री की नाराजगी, वहां अभियंताओं को पदोन्नति

ट्रेंडिंग वीडियो