scriptभारत-पाक के बीच बजा जंग का सायरन! स्कूल बस से टकराया अमोनिया गैस भरा टैंकर, यहां बने केमिकल वॉर के हालात | War siren sound between India Pakistan ammonia gas full tanker collided with school bus chemical war conditions arose in gwalior mock drill | Patrika News
ग्वालियर

भारत-पाक के बीच बजा जंग का सायरन! स्कूल बस से टकराया अमोनिया गैस भरा टैंकर, यहां बने केमिकल वॉर के हालात

Gwalior Mock Drill : प्रदेश के पांच सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स में शामिल ग्वालियर में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। स्कूल बस से टकराया अमोनिया गैस भरा टैंकर। NDRF ने बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित मेडिकल कैंप पहुंचाया।

ग्वालियरMay 07, 2025 / 02:40 pm

Faiz

Gwalior Mock Drill
Gwalior Mock Drill : मंगलवार देर रात को भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद आज मध्य प्रदेश के पांच सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स में शामिल ग्वालियर में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। कैटेगरी 02 में शामिल ग्वालियर में केमिकल वॉर जैसे हालातों से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल की गई। इसी मॉकड्रिल के तहत आईटीआई तिराहे पर अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर सड़क से गुजर रही बच्चों से भरी स्कूल बस से जा टकराया।
शहर के बिरलानगर इलाके के सिमको तिराहे पर बुधवार सुबह 10 बजे तक सबकुछ सामान्य चल रहा तभी रास्ते के एक तरफ से बच्चों को लेकर स्कूल बस जा रही थी, जबकि दूसरी तरफ से कैमीकल से भरा एक टैंकर बस से आ टकराया। एक्सीडेंट के चलते बस और टैंकर आग की चपेट में आ गए। टैंकर से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। दोनों वाहनों के पास जाना खतरनाक था इसके अलावा गैस का रिसाव जानलेवा हो सकता था। इसलिए भगदड़ मच गई। हालांकि, हादसा गंभीर नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयरफोर्स और फाइटर प्लेन अलर्ट पर, एयरपोर्ट से सभी उड़ानें भी कैंसिल

SDRF और NDRF ने संभाला मोर्चा

Gwalior Mock Drill
सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन के लिए SDRF और NDRF मौके पर पहुंची। इसके साथ ही, जिला प्रशासन और मेडिकल की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। NDRF ने हादसे वाले स्थान को रेड ज़ोन घोषित करते हुए ऑपरेशन शुरु किया। वहीं, यलो जोन में मेडिकल टीम और ग्रीन जोन में सिविलियन्स को रोका गया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड की टीम ने टैंकर और बस में सवार स्टाफ को रेस्कयू किया और घायलों को उपचार के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें- यहां दो चरणों में बजेगा वॉर का सायरन, हवाई हमले के वक्त आमजन को ये बातें रखनी होंगी ध्यान

बॉन्डिंग में काम करने के लिए की गई एक्सरसाइज

Gwalior Mock Drill
अमोनिया गैस के रिसाव के चलते बस में सवार बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते NDRF की टीम ने तत्काल घायलों को मेडिकल कैंप में पहुंचाया। ग्वालियर कलेक्टर ने कहा कि, यह एक्सरसाइज सभी टीम को बॉन्डिंग में काम करने के लिए की गई है, ताकि हालात बिगड़ने पर सभी मिलकर बेहतर काम कर सके।
Gwalior Mock Drill

Hindi News / Gwalior / भारत-पाक के बीच बजा जंग का सायरन! स्कूल बस से टकराया अमोनिया गैस भरा टैंकर, यहां बने केमिकल वॉर के हालात

ट्रेंडिंग वीडियो