अगले 24 घंटे बेहद खतरनाक…
Red Alert (रेड अलर्ट)- मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर जिलों में अगले 24 घंटों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है।
तिघरा डैम के तीन गेट खुले
ग्वालियर में तिघरा डैम के तीन गेट रविवार की रात 9 बजे खोले गए। गेट खोलने से पहले ही तिघरा की डाउन स्ट्रीम में बसे गांवों को सतर्क कर दिया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम लगातार निचले इलाके में बसे गांवों पर नजर रख रहीं हैं। तिघरा डैम के गेट खुलने से ग्वालियर जिले के तिघरा, कैथा, तालपुरा, महिदपुर, पृथ्वीपुर, कुलैथ, अगरा भटपुरा, दुगनावली, तिलघना गांव व मुरैना जिले के पहाड़ी, जखौदा व बामोर में असर पड़ेगा।