डेढ़ क्विंटल मावा लावारिश हालत में छोड़ा, डेढ़ घंटे तक मालिक को तलाशा, पर कोई नहीं आया जी-7 डेयरी कॉलोनी गोला का मंदिर निवासी अवनीश चंद्र मदनावत को साइबर ठगों ने 9 जुलाई को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर राना आनंद बनकर कॉल किया। उनसे कहा आपके मोबाइल की सिम दो घंटे में बंद होने वाली है। क्योंकि आपके आधार कार्ड से दिल्ली में दो सिम निकाली गई हैं। इनके जरिए 700 करोड़ से ज्यादा की रकम का लेन देन हुआ है। जिन लोगों ने पैसा ट्रांसफर किया है उन्होंने लेन देन पर इनकम टैक्स नहीं दिया है। यह जुर्म की श्रेणी में आता है। इसलिए उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जाता है।
आरबीआई करेगी जांच, पैसा ऐंठा
अवनीश चंद्र ने बताया उनके खाते में 7 लाख 31 हजार 244 रुपए जमा था। ठगों ने दो प्रतिशत रुपए छोड़कर 7 लाख 10 हजार रुपए फिरोजाबाद के खाते में ट्रांसफर कराया। उनसे कहा गया कि उनके नाम से सिम निकाल कर ठगी करने वालों से कोई तालमेल तो नहीं है इसलिए उनके खाते में जमा आरबीआई को भेजा जाएगा जांच पूरी होने पर रकम उनके खाते में लौटाई जाएगी। पूरी रकम ऐंठने के बाद पैसा नहीं लौटाया। पत्नी का नंबर, खातों की रकम पूछी
- अवनीश चंद्र को फंसाकर ठगों ने उनसे पूछा बैंक में जमा पैसों और घर के सदस्यों का ब्यौरा लिया। घर में सिर्फ दंपती रहते हैं तो अवनीश की पत्नी के फोन पर वीडियो कॉल कर उन्हें भी डिजिटल अरेस्ट करना बताया दंपती से कहा वह कैमरे की नजर से नहीं हटेंगे। अगर कोई हरकत की तो लोकल थाने की पुलिस उन्हें दबोचेगी।
- अवनीश चंद्र ने बताया, ठग सिर्फ सोते वक्त वीडियो कॉल बंद करते थे। यहां तक बाजार जाते वक्त वीडियो की जगह ऑडियो कॉल पर फोन रखना पड़ता था। दंपती जो बातचीत करते थे उस पर भी ठग नजर रखते थे।
टीआई के सामने आया कॉल
बुजुर्ग अवनीश चंद्र बताते हैं जब जमा पूंजी नहीं लौटी तो उन्हें शक हुआ गोला का मंदिर थाने जाकर घटना बताई उस वक्त ठग का कॉल आया था। टीआई हरेन्द्र शर्मा ने उसे फटकारा भी था। लेकिन कार्रवाई नहीं की। उनसे कहा गया कि यह थाने का मामला नहीं है क्राइम ब्रांच जाकर शिकायत करो। वहां भी आवेदन लिया है। अभी तक ठगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।