यूपीआई से 50% तक बढ़ गए ट्रांजेक्शन, खरीदारी में सब्जी-किराना के साथ मंदिर में दान के लिए इसी का हो रहा उपयोग
विभाग का खुद का प्लेटफॉर्म
देशभर में नया सिस्टम हाल ही लागू किया गया। कर्नाटक और राजस्थान के बाद इसे मध्यप्रदेश में लागू किया गया। केंद्र सरकार की पहल के तहत अब देशभर के डाकघर मैसूर स्थित मुख्य सर्वर से संचालित होंगे। पहले डाक विभाग किराए के सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा था, लेकिन आइटी 2.0 विभाग का खुद का प्लेटफॉर्म है।इन खामियों से आ रही दिक्कत
- आइटी 2.0 अपडेट कर दिया है, जिससे ये स्लो प्रोसेसिंग या हैंग हो रहा है।
- नया सॉफ्टवेयर अधिक रैम, प्रोसेसर स्पीड और स्टोरेज की मांग करता है।
- सॉफ्टवेयर बार-बार बंद हो रहा है। प्रिंटर स्कैनर नहीं बदले।
- नया सॉफ्टवेयर पुराने प्रिंटर, स्कैनर को सपोर्ट नहीं कर रहा।
- डाक बुकिंग व रजिस्टर्ड करने के साथ रसीद प्रिंट नहीं हो रही है।
- कर्मचारियों को पर्याप्त ट्रैकिंग दिए बगैर लागू कर दिया गया।
डाक का लोड काफी बढ़ गया
नए सॉफ्टवेयर की गति फिलहाल धीमी है, लेकिन सुधार हो रहा है। समाधान की दिशा में प्रयास जारी हैं। आने वाले दिनों में नए सॉफ्टवेयर से कार्य बहुत आसान होगा। रक्षाबंधन के चलते डाक का लोड भी काफी बढ़ गया है।एके सिंह प्रवर अधीक्षक, डाक विभाग