‘सास बोली देवरों को खुश करती रहो…’
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 9 साल पहले हुई थी। शादी के 6 महीने बाद ही उसकी जिंदगी नर्क बन गई। तब से ही उसके दोनों देवर उसके साथ कई बार रेप कर चुके हैं। देवरों की इस घिनौनी करतूत में सास ने भी उनका साथ दिया। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने सास को देवरों की करतूत बताई तो सास ने उससे कहा कि जब तक उनकी शादी नहीं हो जाती तब तक उन्हें ऐसे ही खुश करती रहो। पीड़िता के मुताबिक उसका पति कोई काम नहीं करता और न ही कुछ बोलता है।
‘मायके वालों ने भी नहीं दिया साथ’
पीड़ित महिला का कहना है कि जब उसने अपने मायके वालों को ससुराल में उसके साथ हो रही ज्यादती के बारे में बताया तो उन्होंने भी उसका साथ नहीं दिया जिसके कारण वो ससुराल और मायके पक्ष को बिना बताए अब छिपकर अलग से किराए का कमरा लेकर रह रही है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच के लिए शिकायत कम्पू थाना पुलिस को भेज दी है और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।