उत्तर भारत में सिस्टम नहीं
-कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मानसून ट्रफ लाइन का पूर्वी हिस्सा आंध्र प्रदेश के पास है, पश्चिमी हिस्सा जैसलमेर के पास है। लाइन बैतूल से होते हुए गुजर रही है। चक्रवातीय घेरा गुजरात के पास बना हुआ है। एक अन्य ट्रफ लाइन महाराष्ट्र से होते हुए गुजर रही है।कैसी रही पारे की चाल
समय – तापमान सुबह- 05:30- 27.0सुबह -08:30- 29.4
सुबह- 11:30- 33.0
दोपहर- 02:30- 34.6
शाम- 05:30 -34.2