scriptअति भारी बारिश का अलर्ट… 15-16-17 अगस्त को तांडव मचाएगी बारिश | mp weather heavy Rain warning on 15th August, weather will be like this on 16th 17th August in mp | Patrika News
भोपाल

अति भारी बारिश का अलर्ट… 15-16-17 अगस्त को तांडव मचाएगी बारिश

MP Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं 15 अगस्त को एमपी में अति भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है। 16 और 17 अगस्त को भी प्रदेश में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट है।

भोपालAug 15, 2025 / 11:26 am

Avantika Pandey

MP Weather Heavy rain warning

MP Weather Heavy rain (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP Weather: पिछले एक पखवाड़े से मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सों में बारिश का दौर थमा हुआ था, ऐसे में धूप के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। अब मानसूनी सिस्टम एक बार फिर एक्टिव हो गए है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बौछारें दर्ज की गई। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में भी तेजी से गिरावट आई है और लोगो को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं 15 अगस्त को एमपी में अति भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है। 16 और 17 अगस्त को भी प्रदेश में अति भारी और भारी बारिश(Heavy Rain) का अलर्ट है।

बादलों से ढाई डिग्री गिरा पारा

mp weather Heavy Rain warning on 15th August
mp weather Heavy Rain warning on 15th August (फोटो सोर्स : पत्रिका)
राजधानी भोपाल में बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहे, साथ ही दोपहर बाद शहर के कई हिस्सों में रिमझिम बौछारे पड़ीं। इसके कारण शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया, अधिकतम तापमान मंगलवार के मुकाबले 2.6 डिग्री कम था। इसी प्रकार बैरागढ़ में शाम 5:30 बजे तक 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं रात्रि 8:30 बजे तक अरेरा हिल्स में 10 मिमी तो बैरागढ़ में 4 मिमी बारिश(Heavy Rain) दर्ज हुई।

आगे भी जारी रहेगा बारिश का क्रम

IMD big prediction Weather worse next 60 hours 14 and 15 August Monsoon Heavy to very heavy Rain Update
बारिश को लेकर मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान। (फोटोः सोशल मीडिया)
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला का कहना है कि अभी तीनचार दिनों तक बारिश(MP Weather) का क्रम जारी रहने की संभावना है। अभी मानसूनी सिस्टम एक्टिव हो गए है। लो प्रेशर एरिया भी वेलमार्क लो प्रेशर में तब्दील हो जाएगा, जिससे बारिश की तीव्रता बढेगी, इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में ही अगले तीन चार दिन बारिश की संभावना है। भोपाल में भी कभी मध्यम तो कभी तेज बौछारों का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने 15 अगस्त को अति भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Bhopal / अति भारी बारिश का अलर्ट… 15-16-17 अगस्त को तांडव मचाएगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो