अंचल में नमी आ रही है, बारिश कराने वाला सिस्टम बना है। हालांकि धूप निकलने तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है। नमी के कारण उमस भरी गर्मी हो रही है। उमस के कारण गर्मी असहनीय हो गई है। अब ग्वालियर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म शहर हो गया है।
स्थानीय प्रभाव से हो रही बूंदाबांदी
स्थानीय प्रभाव से शहर में बूंदाबांदी हो रही है। इस बूंदाबांदी के कारण उमस और बढ़ गई है। बुधवार शाम को उप नगर ग्वालियर में हल्की बारिश हुई। सुबह सिटी सेंटर क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी के कारण नमी बढ़ गई। धूप निकलने पर दोपहर में उमस ने बेहाल कर दिया।
एमपी के 12 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के विशेषाज्ञों ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है।