scriptभारी बारिश के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित | Due to heavy rains all government and private schools have been declared a holiday in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

भारी बारिश के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित

MP News: भारी बारिश के चलते ग्वालियर में कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 26 जुलाई को अवकाश घोषित किया है।

ग्वालियरJul 25, 2025 / 11:17 am

Avantika Pandey

School Holiday declared Due to heavy rain

School Holiday declared Due to heavy rain (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ग्वालियर में हो रही लगातार बारिश की वजह से कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 26 जुलाई को अवकाश घोषित किया है। साथ ही आंगनवाड़ी में 25 एवं 26 जुलाई को अवकाश(School Holiday) की घोषणा की है।

कलेक्टर का आदेश

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जारी निर्देशा के मुताबिक, जिले के सरकारी और निजी विद्यालय में भारी बारिश को देखते हुए, 25 जुलाई 2025 को विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के मासिक टेस्ट या अन्य किसी प्रकार की परीक्षा अगले कार्य दिवस में आयोजित कराए जाएंगे। साथ ही भारी बारिश होने के कारण दिनांक 26 जुलाई को कक्षा 12 तक समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा।

ऐसा है प्रदेश का मौसम

मध्यप्रदेश(MP Weather) में तीन चार दिन के अल्प विराम के बाद फिर बारिश के दौर की शुरुआत हो गई है। मानसूनी सिस्टम फिर एक्टिव हो गए हैं। अगले तीन से चार दिन प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान अनेक स्थानों 26 के बाद अनेक स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश के आसार भी बन सकते हैं। कहीं-कहीं बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग ने 25 जुलाई को 19 स्थानों पर भारी बारिश और शनिवार को 5 स्थानों पर अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं 23 स्थानों पर बाढ़, जलभराव की संभावना जताई है।

Hindi News / Gwalior / भारी बारिश के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो