एक साथ उठी चार कांवड़ियों की अर्थी… अंतिम संस्कार के समय गांव में पसरा मातम
Gwalior Road Accident: नशे और रफ्तार में वाहन दौड़ाने की सनक में दो वाहन चालकों ने दो हाइवे की सड़कों पर मौत का खेल खेला। इन वाहन चालकों ने चार कांवड़ियों समेत पांच लोगों की जान ले ली, जबकि तीन गंभीर है। इनमें दो के पैर टूटे हैं और बुजुर्ग साधु की पसलियों में गहरी चोट है।
Gwalior Road Accident: मंगलवार रात नशे और रफ्तार में वाहन दौड़ाने की सनक में दो वाहन चालकों ने दो हाइवे की सड़कों पर मौत का खेल खेला। इन वाहन चालकों ने चार कांवड़ियों समेत पांच लोगों की जान ले ली, जबकि तीन गंभीर है। इनमें दो के पैर टूटे हैं और बुजुर्ग साधु की पसलियों में गहरी चोट है। वहीं गुरुवार को प्रभारी मंत्री सिलावट कांवड़ियों के परिजन से मिलने जाएंगे।
सीढ़ना गांव में बुधवार को चीत्कार और मातम है। चारों कांवड़ियों की लाश दोपहर बाद पुलिस की निगरानी में गांव पहुंची तो गांव में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजन का बुरा हाल था। उनका कहना था क्या पता था कि कांवड़ लेने गए लोग अब जिंदा वापस नहीं लौटेंगे। पूरा गांव कांवड़ की वापसी और भोलेनाथ पर जलाभिषेक का इंतजार कर रहा था, लेकिन उसकी बजाए चार कांवड़ियों की मौत की खबर आई। अंतिम संस्कार के समय पूरे गांव में मातम का माहौल था।
बर्थ डे में जाने की जल्दबाजी
Gwalior Accident (Image Source : Patrika) 13 कांवड़ियों(Kanwariyas) को शीतला तिराहा (झांसी रोड) पर कुचलने वाली कार में पांच दोस्तों की टोली सवार थी। यह लोग डबरा में बर्थडे पार्टी मनाने जा रहे थे। इसलिए 1500 रुपए में किराए पर कार लाए थे। इनमें दो नितिन बघेल और अलिकेश परिहार पुलिस के सामने आ गए। अब दोनों पूरा ठीकरा दोस्त प्रदीप परिहार पर फोड़ रहे हैं। दोनों ने खुलासा किया है कार में उनके अलावा प्रदीप परिहार, सन्नी परिहार और धीरज बघेल भी थे। डबरा में प्रदीप के दोस्त का जन्मदिन था वही सबको पार्टी में ले जा रहा था। गेंडेवाली सड़क पर कृष्णा परियानी से कार किराए पर लाए थे। कृष्णा रेंटल कार सर्विस चलाता है।
ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर कार देता है। दोस्तों की टोली में किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था इसलिए प्रदीप ने मोबाइल पर सिर्फ किसी दोस्त के लाइसेंस का फोटो दिखा कर मंगलवार रात 9.30 बजे कार किराए पर ली। उसके बाद मुर्गी फार्म से होते हुए डबरा जा रहे थे। कार प्रदीप चला रहा था। उधर हादसे में मारे गए चारों कांवड़ियों के शव का पोस्टमार्टम के साथ सीढ़ना गांव (सिमरिया घाटीगांव) में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
टोकने पर नहीं माना
नितिन और अलिकेश ने पूछताछ में खुलासा किया रवाना होने से पहले प्रदीप थोड़ी देर के लिए कहीं गया था। आशंका है उसने शराब गटकी हो। प्रदीप तेज रफ्तार में कार चला रहा था। उसे धीमे चलने के लिए टोका था, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी, बोला कुछ नहीं होगा बैठे रहो। शिवपुरी लिंक रोड पर उसने कार की रफ्तार और बढ़ा दी। शीतला रोड के मोड़ पर कांवड़ियों की टोली सामने आ गई गाड़ी के ब्रेक नहीं लग पाए तो कार उन्हें कुचलती हुई पुलिया के नीचे चली गई।
दो कांवड़िए भी कार के साथ खाई में गिरे
कार सवार अलिकेश और नितिन के मुताबिक कार के साथ दो कांवड़िए भी घिसट कर खाई में गिर गए उनके बाकी साथी चपेट में आकर सडक़ पर खून खच्चर पड़े थे। पुलिया की मिट्टी में धंसकर कार फंस गई। उसमें एयर बैग भी नहीं थे, लेकिन कार के अंदर किसी को चोट नहीं आई। कांवड़ियों को कुचलने से सब घबरा कर कार छोड़कर भाग गए।
कार मालिक, किराए पर गाड़ी देने वाला हिरासत में
पुलिस का कहना है कार राहुल बाथम निवासी पारदी मोहल्ला (इंदरगंज) की है। राहुल ने कार ट्रैवल्स कारोबारी कृष्णा परियानी को ठेके पर दी है। वह सिर्फ आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस देखकर कार किराए पर देता है। दोस्तों की टोली से भी उसने दस्तावेज नहीं लिए थे। कृष्णा परियानी और कार मालिक राहुल बाथम भी हिरासत में हैं इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। उधर हादसे में मारे गए चारों कांवड़ियों के शव का पोस्टमार्टम के साथ सीढ़ना गांव (सिमरिया घाटीगांव) में अंतिम संस्कार कर दिया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मृतक कांवड़ियों के परिजन को 4-4 लाख रुपए आर्थिक रुपए देने की घोषणा की है।
कार में सवार तीन लड़के पकड़ से बाहर हैं। तलाशा जारी है। कार मालिक सहित उसे किराए पर चलाने वाला व कार में सवार दो युवक हिरासत में हैं। फरार लड़कों के पकड़े जाने पर घटना की जानकारी पता चलेगी। –कृष्णलाल चंदानी एएसपी
Hindi News / Gwalior / एक साथ उठी चार कांवड़ियों की अर्थी… अंतिम संस्कार के समय गांव में पसरा मातम