यह भी पढ़े –
ये क्या? 3 साल तक कोई बिजली बिल नहीं, अब भरना पड़ेगा 21 लाख 44 हजार! ये है पूरा मामला
रवि ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि शादी में ग्राम कान्हाखेड़ी थाना कुंभराज से पवन कुशवाह और गोलू कुशवाह शादी में शामिल हुए थे। इसी दौरान गोलू ने रवि से गुलाब जामुन मांगे। रवि ने बताया कि वह पहले ही तीन गुलाब जामुन दे चुका है, इन्हें खत्म कर लें। इसी बात पर दोनों भाई तैश में आ गए और रवि को गालियां देने लगे।
जब रवि ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। झगड़ा यहीं नहीं थमा। गोलू ने अपने हाथ में पहना कड़ा निकालकर रवि के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे यह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद रवि का चाचा नवल सिंह कुशवाह बीच-बचाव करने आया, तो उसे भी पीट दिया गया। आरोपियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।