scriptमौसम का बदला मिजाज, IMD ने 7-8-9 मई का बताया पूर्वानुमान, इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी | IMD new Prediction latest Delhi Weather rain forecast with thunder and lightning on 7-8-9 May yellow alert in NCR | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

मौसम का बदला मिजाज, IMD ने 7-8-9 मई का बताया पूर्वानुमान, इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी

IMD New Prediction: दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह मौसम का मिजाज बदला रहेगा। IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान में सात से लेकर नौ मई तक दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ आंधी-बारिश की संभावना जताई है।

ग्रेटर नोएडाMay 06, 2025 / 05:54 pm

Vishnu Bajpai

IMD New Prediction: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने 7-8-9 मई का बताया पूर्वानुमान, इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी

IMD New Prediction: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने 7-8-9 मई का बताया पूर्वानुमान, इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी

IMD New Prediction: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गर्मी की तीखी तपिश से जूझ रहे दिल्लीवासियों के लिए आंधी और बारिश राहत की बौछार लेकर आई है। बीते कुछ दिनों से राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है। जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD) ने 9 मई तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है, जिसमें दो दिन येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश ने भीषण गर्मी में उबलते पारे को कंट्रोल कर रखा है। अब एक बार फिर मौसम विभाग के येलो अलर्ट से राहत अभी जारी रहने की उम्मीद है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से तेज हवा के दौरान सतर्क रहने की अपील की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि खासकर खुले इलाकों में रहने वाले लोगों को तेज हवा चलने के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

आज रात को भी दिल्ली-एनसीआर में बदला रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 6 मई यानी मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। दिन में बादल छाए रहने के साथ ही रात में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए गरज चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा शाम या रात के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है। जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। कुछ समय के लिए हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। जिससे पेड़ों और होर्डिंग्स को नुकसान पहुंचने की आशंका बन सकती है।

7 मई के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने 7 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान बताया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सात मई को दिल्ली-एनसीआर में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी। दिल्ली से सटे एनसीआर के शहरों जैसे गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद में भी इसी प्रकार के मौसम की संभावना व्यक्त की गई है। तापमान की बात करें तो 7 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें

राजस्‍थान-एमपी के बाद अब यहां वायरल हुआ शादी का कार्ड, दूल्हा-दुल्हन का प्रोफेशन देख चौंधिया जाएंगी आंखें

8 मई के लिए येलो अलर्ट जारी

मौस्म विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 8 मई को एक बार फिर मौसम में बदलाव आएगा। इसके लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। आठ मई को दिल्ली में गरज चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है और अधिकतम स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। तापमान भी मामूली गिरावट के साथ 34 से 36 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और 24 से 26 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) के बीच रहने की उम्मीद है।

9 मई को आंशिक रूप से छाएंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार 9 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बेहद हल्की बारिश हो सकती है। इस दिन हवाएं 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी। यद्यपि बारिश की तीव्रता कम रहेगी, परंतु वातावरण में नमी बनी रहने की संभावना है जिससे उमस बढ़ सकती है। मौसम विभाग की मानें तो यह पूर्वानुमान दिल्ली समेत फरीदाबाद, गुरुग्राम (गुड़गांव), मेवात (नूह), रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद, करनाल, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर समेत पूरे एनसीआर के लिए जारी गया किया है।

Hindi News / Greater Noida / मौसम का बदला मिजाज, IMD ने 7-8-9 मई का बताया पूर्वानुमान, इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो