बाथरुम में सीसीटीवी का आरोप निराधार, अफवाहों पर शासन सख्त
शासन ने लखनऊ से पीटीएस मध्य जोन के आईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह को जांच के लिए गोरखपुर भेजा है। आईजी की जांच के बाद बाथरूम में सीसीटीवी कैमरे के आरोप को गलत बताया गया है, उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। देर शाम को डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अफसरों से इस मामले पर पूरी रिपोर्ट तलब कर ली है।
जानिए पूरा मामला
रिक्रूटमेंट ट्रेंनिंग सेंटर आरटीसी में सिपाही भर्ती 2023 के चयनित आरक्षियों का प्रशिक्षण 21 जुलाई से शुरू हुआ है। पीटीएस में करीब 600 महिला रिक्रूट को ट्रेनिंग के लिए रखा गया है। बुधवार की सुबह प्रशिक्षण के दौरान ही यहां ट्रेनिंग कर रही महिला सिपाहियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
RTC प्रभारी की गंदी गालियां आग में डाली पेट्रोल
महिला प्रशिक्षुओं ने हंगामे के दौरान कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। बिजली, पानी से लेकर उनके निजता में भी दखल पड़ने की शिकायत हुई। हंगामा तब और बढ़ गया जब आरटीसी प्रभारी संजय राय ने समझाने की जगह गंदी गालियां देने पर उतर आए। इसने आग में घी का काम किया और रिक्रूट्स और भड़क गईं और पीएसी गेट के बाहर आ कर हंगामा करने लगीं।
मामला बिगड़ता देख ताबड़तोड़ गोरखपुर पहुंचने लगे अधिकारी
इतना होना ही था कि यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और लखनऊ से अधिकारियों के यहां फोन घनघनाने लगें। सबसे बड़ी बात यह थी कि सीएम योगी भी बुधवार का आने वाले थे। इसके बाद तो शासन के हाथ पांव फूल गए। ताबड़तोड़ अधिकारियों को गोरखपुर भेजा जाने लगा।
IPS पूनम भेजी गई PTS मेरठ
मुख्यमंत्री के कड़े तेवर के बाद घटना के बाद अपर पुलिस महानिदेशक ने 5 आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए. इसमें रोहन पी कनय को पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर से पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रतीक्षारत करते हुए पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। आईपीएस पूनम को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएससी अनुभाग आगरा से पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रधानाचार्य पीटीएस मेरठ भेजा गया है।
इनके भी हुए तबादले
सत्येंद्र कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस मेरठ से पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रतीक्षारत किया गया है. वहीं, अनिल कुमार प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस गोरखपुर से हटाकर प्रभारी प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर बनाया गया है। निहारिका शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक केंद्रीय रिजर्व स्टोर कानपुर महानगर से उन्हें प्रभारी सी नायक 26 वाहिनी पीएसी गोरखपुर भेजा गया है।