सीएम योगी का सांसद रविकिशन के मकान की जगह पर बयान
सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने पहले ही इस बारे में बोल दिया था कि कोई भी निर्माण जल निकासी की जगह होने पर परेशानी हो सकती है। कहां-कहां नाले पर मकान बना है ये सब मशीन पकड़ लेती है। मामले के लेकर सांसद रविकिशन का भी बयान सामने आया है। सांसद रविकिशन ने कहा कि उन्होंने रात को सब चेक किया, अब आप लोग चेक कर लें कि उनके मकान के नीचे नाला कहां है। उन्होंने जीडीए का मकान होने की भी बात कही है।
तीर सहने के लिए मैं तैयार हूं- सांसद रविकिशन
रविकिशन ने कहा कि वह अभिनेता होने के साथ-साथ सांसद भी हैं। उनके बारे में कोई भी बात होती है तो वह तुरंत ही वायरल हो जाती है। इसका फायदा लोगों को होता है और वह सतर्क हो जाते हैं। रविकिशन ने कहा कि उन तक पहुंची बात जनता तक संदेश बनकर पहुंचती है। संदेश चाहे किसी भी बहाने से जाए, अगर ऐसा करने के लिए उन्हें तीर सहना पड़े तो वह तैयार हैं।
2017 के बाद उत्तर प्रदेश में आया बदलाव
सांसद रविकिशन ने कहा कि CM योगी एक तीर छोड़ते हैं, और वह तीर सबसे पहले उन्हीं पर ही दगता है। लेकिन सीधा 25 करोड़ की जनता तक वह पहुंचता है। गोरखपुर की जनता खुद ही मकानों स्थिति चेक करने लगी थी कि कहीं उनका मकान भी तो अतिक्रमण की जद में तो नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने बुलडोजर की गूंज प्रतीक बनने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले खुद डर कर पीछे हटने लगे हैं। 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में यही बदलाव आया है।