‘बीजेपी गरीबों की पार्टी’
डॉ. निषाद ने विपक्ष पर गलत रास्ते पर चलने का आरोप लगाया और कहा कि जनता ने यह तय कर लिया है कि वह विपक्षी नेताओं को सत्ता में वापस नहीं लाएगी। जनता समझ चुकी है कि विपक्ष गलत रास्ते पर है। आज के समय में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पूरे प्रदेश में गरीबों, मजलूमों, महिलाओं और कमजोर वर्गों के लिए काम कर रही है। यह सरकार उन लोगों की है, जिन पर अन्याय और शोषण हुआ है।”
निषाद ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
संजय निषाद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बीजेपी और योगी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सरकार कमजोर वर्गों को गले लगाने वाली है, न कि ताकतवरों की पक्षधर। हमारी सरकार ने कमजोरों को गले लगाया है। यह सरकार अन्याय और शोषण के खिलाफ खड़ी है।”
विपक्ष कर रहा विदेशी संस्कृति का समर्थन
संजय निषाद ने विपक्ष पर विदेशी सोच और संस्कृति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। निषाद ने कहा, “विदेशी भाषा बोलने वालों, विदेशी संस्कृति और सोच रखने वालों की भारत में कोई जगह नहीं है। हमें भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देना चाहिए।” संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया है और कमजोर वर्गों के लिए काम किया है। पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास और सामाजिक न्याय का नया दौर शुरू हुआ है। जनता अब जागरूक हो चुकी है और वह ऐसी सरकार को चुनेगी जो गरीबों और कमजोरों के हित में काम करे। साल 2027 के विधानसभा चुनाव में अगर विपक्ष अपनी गलत नीतियों को नहीं सुधारता, तो जनता उन्हें फिर से नकार देगी।