script2027 चुनाव पर संजय निषाद की चेतावनी, विपक्ष अपनी राह बदले, वरना फिर नकारे जाएंगे | Patrika News
गोरखपुर

2027 चुनाव पर संजय निषाद की चेतावनी, विपक्ष अपनी राह बदले, वरना फिर नकारे जाएंगे

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने विपक्षी दलों, खासकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस सांसद को अपना गुरु बदलने की सलाह दी।

गोरखपुरJul 11, 2025 / 08:20 am

Aman Pandey

Sanjay Nishad, Nishad Party, Uttar Pradesh elections 2027, Yogi Adityanath, Narendra Modi, BJP, opposition, Rahul Gandhi, Congress, UP government, social justice, development, Indian culture, political warning, voters, public opinion

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। (Photo: IANS)

संजय निषाद ने कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मैं सलाह दूंगा कि वह अपना गुरु बदल लें। जनता जनार्दन है, वह समझती है कि उनके गुरु कैसे हैं। 10 साल सत्ता में रहने के बाद जनता ने उन्हें बाहर कर दिया। जनता जज है और उसने फैसला सुना दिया है।”

‘बीजेपी गरीबों की पार्टी’

डॉ. निषाद ने विपक्ष पर गलत रास्ते पर चलने का आरोप लगाया और कहा कि जनता ने यह तय कर लिया है कि वह विपक्षी नेताओं को सत्ता में वापस नहीं लाएगी। जनता समझ चुकी है कि विपक्ष गलत रास्ते पर है। आज के समय में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पूरे प्रदेश में गरीबों, मजलूमों, महिलाओं और कमजोर वर्गों के लिए काम कर रही है। यह सरकार उन लोगों की है, जिन पर अन्याय और शोषण हुआ है।”

निषाद ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

संजय निषाद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बीजेपी और योगी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सरकार कमजोर वर्गों को गले लगाने वाली है, न कि ताकतवरों की पक्षधर। हमारी सरकार ने कमजोरों को गले लगाया है। यह सरकार अन्याय और शोषण के खिलाफ खड़ी है।”

विपक्ष कर रहा विदेशी संस्कृति का समर्थन

संजय निषाद ने विपक्ष पर विदेशी सोच और संस्कृति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। निषाद ने कहा, “विदेशी भाषा बोलने वालों, विदेशी संस्कृति और सोच रखने वालों की भारत में कोई जगह नहीं है। हमें भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देना चाहिए।”
संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया है और कमजोर वर्गों के लिए काम किया है। पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास और सामाजिक न्याय का नया दौर शुरू हुआ है। जनता अब जागरूक हो चुकी है और वह ऐसी सरकार को चुनेगी जो गरीबों और कमजोरों के हित में काम करे। साल 2027 के विधानसभा चुनाव में अगर विपक्ष अपनी गलत नीतियों को नहीं सुधारता, तो जनता उन्हें फिर से नकार देगी।

Hindi News / Gorakhpur / 2027 चुनाव पर संजय निषाद की चेतावनी, विपक्ष अपनी राह बदले, वरना फिर नकारे जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो