बैरिकेडिंग लगा कर रोके ट्रक, ड्राइवर के उतरते ही शुरू किए पीटना
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तरवा निवासी मनोज कुमार डीसीएम से वाराणसी के एक फर्म से सीमेंट लोड करके गोरखपुर के लिए आ रहा था। शनिवार रात में करीब दो बजे कौड़ीराम के पास बांसगांव पुलिस ने उसे रोक लिया। वीडियो के अनुसार, पुलिस के बैरिकेडिंग लगाते ही चालक ने डीसीएम को रोक दिया। डीसीएम के रुकते ही पुलिस ने दरवाजे पर डंडा मारना शुरू कर दिया। जैसे ही चालक नीचे उतरा पुलिस वाले उसे पीटना शुरू कर दिए।
घटना सीसीटीवी में कैद, SSP बोले घटना की होगी जांच
पुलिसकर्मियों की यह करतूत पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में SSP गोरखपुर राजकरन नय्यर ने बताया कि एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहे डीसीएम चालक को पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। वीडियो के संबंध में जांच कराई जाएगी। अगर पुलिसकर्मी दोषी होंगे तो उनपर कारवाई की जाएगी।