scriptगोरखपुर में चेकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर की पुलिस ने की पिटाई, SSP बोले जांच कर होगी कारवाई | Police beat up a truck driver during checking in Gorakhpur, SSP said action will be taken after investigation | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में चेकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर की पुलिस ने की पिटाई, SSP बोले जांच कर होगी कारवाई

गोरखपुर में कौड़ीराम चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने ट्रक चालक को सरेराह पीटा, जिसकी तस्वीरें और वीडियो चौकी के पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं। मामला SSP के संज्ञान में पहुंचा है।

गोरखपुरMay 19, 2025 / 10:38 am

anoop shukla

गोरखपुर जिले के बांसगांव थानाक्षेत्र स्थित कौड़ीराम तिराहे पर डीसीएम चालक की पुलिस द्वारा की गई पिटाई का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने पहले ट्रक के आगे बैरिकेडिंग लगा कर रोका फिर ताबड़तोड़ ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब मामला अधिकारियों तक पहुंचा। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने डीसीएम चालक का शांतिभंग में चालान किया, जहां से 14 दिन के न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक डीसीएम चालक पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कर रहा था।
यह भी पढ़ें

UP में ISI का नेटवर्क! रामपुर का शहजाद करता था जासूसी, सिम कार्ड से लेकर फंडिंग तक शामिल

बैरिकेडिंग लगा कर रोके ट्रक, ड्राइवर के उतरते ही शुरू किए पीटना

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तरवा निवासी मनोज कुमार डीसीएम से वाराणसी के एक फर्म से सीमेंट लोड करके गोरखपुर के लिए आ रहा था। शनिवार रात में करीब दो बजे कौड़ीराम के पास बांसगांव पुलिस ने उसे रोक लिया। वीडियो के अनुसार, पुलिस के बैरिकेडिंग लगाते ही चालक ने डीसीएम को रोक दिया। डीसीएम के रुकते ही पुलिस ने दरवाजे पर डंडा मारना शुरू कर दिया। जैसे ही चालक नीचे उतरा पुलिस वाले उसे पीटना शुरू कर दिए।

घटना सीसीटीवी में कैद, SSP बोले घटना की होगी जांच

पुलिसकर्मियों की यह करतूत पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में SSP गोरखपुर राजकरन नय्यर ने बताया कि एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहे डीसीएम चालक को पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। वीडियो के संबंध में जांच कराई जाएगी। अगर पुलिसकर्मी दोषी होंगे तो उनपर कारवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में चेकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर की पुलिस ने की पिटाई, SSP बोले जांच कर होगी कारवाई

ट्रेंडिंग वीडियो