scriptअब गोरखपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल में चावल और पानी में तैरते मिले कीड़े, छात्राएं बोलीं…बीमार करने को आतुर है विश्वविद्यालय प्रशासन | Now insects found floating in rice and water in Gorakhpur University hostel, students said… University administration is eager to make them sick | Patrika News
गोरखपुर

अब गोरखपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल में चावल और पानी में तैरते मिले कीड़े, छात्राएं बोलीं…बीमार करने को आतुर है विश्वविद्यालय प्रशासन

बुधवार को महिला रिक्रूट्स का अव्यवस्थाओं को लेकर चला बवाल लखनऊ तक हिला दिया, इसी बीच गोरखपुर यूनिर्वसिटी के छात्राओं के हॉस्टल में एक सोशल वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें कीड़े घूमते दिखाई दे रहे हैं।

गोरखपुरJul 24, 2025 / 09:41 am

anoop shukla

Up news, gorakhpur, ddu

फोटो सोर्स: पत्रिका, गर्ल्स हॉस्टल में लापरवाही, पानी और खाने में मिले कीड़े

गोरखपुर के उच्च शिक्षण संस्थाओं में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं, अभी BRD मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में मशरूम खाने के बाद दर्जनों छात्रों के बीमार होने की घटना हुई ही थी कि अब गोरखपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल की छात्राओं के चावल और पानी में तैरते कीड़े दिखे।

चावल में कीड़े, पीने के पानी वाले कुलर में कीड़े

जी हां दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास में छात्राओं को भोजन और पानी भी ठीक से नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को छात्रावास में बदहाल व्यवस्था को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पानी के कूलर में कीड़े मिलने की बात छात्राएं कह रही हैं। इतना ही नहीं, खाने में कीड़े मिलने का वीडियो भी वायरल किया है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि हॉस्टल में परोसे गए चावल में कीड़े मिले हैं।

कैंटीन में मिल रहे थे एक्सपायरी डेट के समान

एक छात्रा ने बताया है कि दोपहर में खाना खा रही थी, तभी प्लेट में मौजूद चावल में कीड़े दिखाई दिए। पानी पीने वाले कुलर में भी कीड़े तैरते मिले। इसका एक वीडियो भी वायरल है जिसमें चावल और पानी में कीड़े तैर रहे हैं। छात्राओं का कहना है कि इस गर्मी में शुद्ध पानी तक नहीं मिल पा रहा है। सफाई और खाने की शिकायत कई बार की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।दो दिन पहले तीन कैंटीन सील किए गए थे यहां एक्सपायरी डेट के समान मिल रहे थे।

Hindi News / Gorakhpur / अब गोरखपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल में चावल और पानी में तैरते मिले कीड़े, छात्राएं बोलीं…बीमार करने को आतुर है विश्वविद्यालय प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो