चावल में कीड़े, पीने के पानी वाले कुलर में कीड़े
जी हां दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास में छात्राओं को भोजन और पानी भी ठीक से नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को छात्रावास में बदहाल व्यवस्था को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पानी के कूलर में कीड़े मिलने की बात छात्राएं कह रही हैं। इतना ही नहीं, खाने में कीड़े मिलने का वीडियो भी वायरल किया है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि हॉस्टल में परोसे गए चावल में कीड़े मिले हैं।
कैंटीन में मिल रहे थे एक्सपायरी डेट के समान
एक छात्रा ने बताया है कि दोपहर में खाना खा रही थी, तभी प्लेट में मौजूद चावल में कीड़े दिखाई दिए। पानी पीने वाले कुलर में भी कीड़े तैरते मिले। इसका एक वीडियो भी वायरल है जिसमें चावल और पानी में कीड़े तैर रहे हैं। छात्राओं का कहना है कि इस गर्मी में शुद्ध पानी तक नहीं मिल पा रहा है। सफाई और खाने की शिकायत कई बार की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।दो दिन पहले तीन कैंटीन सील किए गए थे यहां एक्सपायरी डेट के समान मिल रहे थे।