scriptगोरखपुर में 25 लाख के जेवर की लूट, राजघाट क्षेत्र में हड़कंप | Jewellery worth 25 lakhs looted in Gorakhpur, panic in Rajghat area | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में 25 लाख के जेवर की लूट, राजघाट क्षेत्र में हड़कंप

गुरुवार को गोरखपुर के राजघाट थानाक्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कर्मचारी से दिन दहाड़े 25 लाख के जेवर की लूट कर बदमाश फरार हो गए।

गोरखपुरMay 09, 2025 / 12:59 pm

anoop shukla

गोरखपुर के राजघाट थानाक्षेत्र के बसंतपुर में गुरुवार को हॉलमार्किंग कर्मचारी से 25 लाख के जेवर लूट कर बदमाश फरार हो गए। कर्मचारी 256.880 ग्राम सोना मछली गली से तीन सर्राफा दुकानों से लेकर लौट रहा था।
यह भी पढ़ें

अब हर शनिवार बेटियों से मिलने जा सकेंगे आशीष मिश्रा, लखीमपुर हिंसा के आरोपी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

25 लाख की कीमत के गहने छीन बदमाश फरार

जानकारी के मुताबिक समीर कशवाहा नाम का कर्मचारी हॉलमार्किंग सेंटर के लिए जेवर इकट्ठा कर मछली गली से गुजर रहा था। इसी दौरान एक युवक पैदल उसके पास आया और अचानक धक्का देते हुए हाथ से झोला छीन लिया। झोले में तीन दुकानों से लिए गए सोने के गहने थे। झोला छीनने के बाद बदमाश कुछ दूर भागा और पहले से खड़ी बाइक पर सवार अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया। अचानक हुई इस घटना से कर्मचारी भी सकते में आ गया और शोर मचाने लगा।

सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस, व्यापारियों में हड़कंप

शोर सुनकर आसपास के दुकानदार घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। घटना के बाद राजघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक समीर के पास आता है, उसे धक्का देता है और झोला छीनकर भागता है। थोड़ी ही दूरी पर बाइक पहले से खड़ी थी, जिस पर दो अन्य बदमाश उसका इंतजार कर रहे थे।

अभिनव त्यागी, SP सिटी

बुधवार को समीर कशवाहा ने तीन दुकानों से कुल 256.880 ग्राम सोने के गहने एकत्र किए थे। यह गहने वह सेंटर में जमा करने जा रहा था कि रास्ते में यह लूट हो गई।घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। CO कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किए। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि CCTV फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे हैं। बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लूटकांड कर पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में 25 लाख के जेवर की लूट, राजघाट क्षेत्र में हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो