पीड़ितों को मिले शीघ्र न्याय
सीएम ने कहा कि हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उनकी सरकार की विशेष प्राथमिकता है। पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान त्वरित और संतुष्टिपरक तरीके से कराना सुनिश्चित कराएं।
भूमाफियाओं पर करे कड़ी कारवाई
जनता दर्शन में जमीन से जुड़े विवाद भी काफी पहुंचे थे कुछ की शिकायत थी कि भूमाफिया उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इन शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी भू माफिया को बख्शा नहीं जायेगा।