scriptमुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचे सैकड़ों फरियादी, सीएम बोले…भूमाफियाओं पर ढील बर्दाश्त नहीं | Patrika News
गोरखपुर

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचे सैकड़ों फरियादी, सीएम बोले…भूमाफियाओं पर ढील बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि हर शिकायत का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गोरखपुरApr 30, 2025 / 11:17 am

anoop shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिन के प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगभग दो सौ से अधिक लोगों की फरियाद सुने और अधिकारियों को उनके निस्तारण का निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने किसी भी फरियादी की समस्याओं में हीलाहवाली न बरतने की सख्त चेतावनी दी है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

काशी में 101 बेटियों के लिए यादगार रहेगा अक्षय तृतीया का पर्व, सर संघचालक के सानिध्य में होगा कन्यादान

पीड़ितों को मिले शीघ्र न्याय

सीएम ने कहा कि हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उनकी सरकार की विशेष प्राथमिकता है। पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान त्वरित और संतुष्टिपरक तरीके से कराना सुनिश्चित कराएं।

भूमाफियाओं पर करे कड़ी कारवाई

जनता दर्शन में जमीन से जुड़े विवाद भी काफी पहुंचे थे कुछ की शिकायत थी कि भूमाफिया उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इन शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी भू माफिया को बख्शा नहीं जायेगा।

Hindi News / Gorakhpur / मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचे सैकड़ों फरियादी, सीएम बोले…भूमाफियाओं पर ढील बर्दाश्त नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो