scriptएक संतान की चाहत में किया सात शादियां, फिर भी नहीं मिला बच्चे का सुख… मरने के बाद शुरू हो गया नया बखेड़ा | He married seven times in the desire of having a child, but still did not get the happiness of having a child… after his death, SG | Patrika News
गोरखपुर

एक संतान की चाहत में किया सात शादियां, फिर भी नहीं मिला बच्चे का सुख… मरने के बाद शुरू हो गया नया बखेड़ा

गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला आया है, यहां एक बच्चे की चाहत में व्यक्ति ने सात शादियां कर लीं लेकिन तकदीर रूठी ही रही और सातों बीवियों से भी उसे किसी से संतान सुख नहीं मिला।

गोरखपुरJul 17, 2025 / 04:28 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, एक संतान की चाहत में सात शादियां, फिर भी नहीं मिला संतान सुख

किसी ने ठीक ही कहा है कि जो मुकद्दर में लिखा है वही होगा, ऐसा ही एक मामला गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थानाक्षेत्र से आया है। यहां एक व्यक्ति की पहली शादी हुई लेकिन जब उससे संतान नहीं मिला तो उसने फिर दूसरी शादी की, इस तरह उसने सात शादियां की लेकिन संतान उसकी किस्मत में नहीं था, अचानक इसी बीच उसकी मौत हो गई। अब उसके परिवार में संपत्ति को लेकर नया बखेड़ा हो गया है उसकी मौत के बाद इसका एक भतीजा सामने आया और उसने कहा कि उसने अपने चाचा की सेवा की थी और चाचा ने उसे ही अपनी जमीन देने की बात कही थी.

संबंधित खबरें

संतान की चाहत में की सात शादियां, नहीं पूरी हुई संतान की चाहत

भतीजे का कहना है कि उसके पिता आठ भाइयों में से एक हैं और उनके चौथे नंबर के भाई वैरागी को पहली शादी से कोई संतान नहीं हुई, किसी के कहने पर उन्होंने दूसरी शादी की, फिर तीसरी, और इस तरह सात बार विवाह किया। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और न संतान हुई।अब वैरागी की मौत के बाद उनकी जमीन और खेतों को लेकर सभी भाई-भतीजे अपना दावा पेश कर रहे हैं।

चाचा की संपति को बताया अपना, नहीं है कोई लिखित सबूत

एसपी नॉर्थ को दिए प्रार्थना पत्र में फरियादी युवक ने कहा कि चाचा की सेवा उसी ने की थी इतना ही नहीं तीन चाचियों की देखरेख भी उसी ने की थी। इससे खुश होकर वैरागी चाचा ने उसे अपनी जमीन देने की बात कही थी। लेकिन युवक के पास इन सब चीजों का कोई लिखित सबूत नहीं है। युवक का आरोप है कि बाकी भाई उसकी बात को नकार रहे हैं और उसे संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं.

जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, SP नॉर्थ

एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला सामने आया है लेकिन फरियादी ने कोई लिखित सबूत नहीं दिया है। फिलहाल दस्तावेजों की वैधता की जांच की जाएगी. इसके लिए राजस्व विभाग के सहयोग से पुलिस टीम जांच करेगी और जो कानूनी रूप से सही होगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Hindi News / Gorakhpur / एक संतान की चाहत में किया सात शादियां, फिर भी नहीं मिला बच्चे का सुख… मरने के बाद शुरू हो गया नया बखेड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो