संतान की चाहत में की सात शादियां, नहीं पूरी हुई संतान की चाहत
भतीजे का कहना है कि उसके पिता आठ भाइयों में से एक हैं और उनके चौथे नंबर के भाई वैरागी को पहली शादी से कोई संतान नहीं हुई, किसी के कहने पर उन्होंने दूसरी शादी की, फिर तीसरी, और इस तरह सात बार विवाह किया। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और न संतान हुई।अब वैरागी की मौत के बाद उनकी जमीन और खेतों को लेकर सभी भाई-भतीजे अपना दावा पेश कर रहे हैं।
चाचा की संपति को बताया अपना, नहीं है कोई लिखित सबूत
एसपी नॉर्थ को दिए प्रार्थना पत्र में फरियादी युवक ने कहा कि चाचा की सेवा उसी ने की थी इतना ही नहीं तीन चाचियों की देखरेख भी उसी ने की थी। इससे खुश होकर वैरागी चाचा ने उसे अपनी जमीन देने की बात कही थी। लेकिन युवक के पास इन सब चीजों का कोई लिखित सबूत नहीं है। युवक का आरोप है कि बाकी भाई उसकी बात को नकार रहे हैं और उसे संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं.
जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, SP नॉर्थ
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला सामने आया है लेकिन फरियादी ने कोई लिखित सबूत नहीं दिया है। फिलहाल दस्तावेजों की वैधता की जांच की जाएगी. इसके लिए राजस्व विभाग के सहयोग से पुलिस टीम जांच करेगी और जो कानूनी रूप से सही होगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.