scriptगोरखपुर में पांच बदमाशों पर लगा गैंगस्टर, कमीशन के लालच में निजी अस्पतालों में बेचते थे मरीज | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में पांच बदमाशों पर लगा गैंगस्टर, कमीशन के लालच में निजी अस्पतालों में बेचते थे मरीज

गोरखपुर जिले में मरीज माफियाओं और एंबुलेंस चालकों की मिलीभगत से दूर दराज से मेडिकल कालेज आए मरीजों को सही इलाज का झांसा देकर निजी अस्पतालों में बेचने के धंधे पर पुलिस लगातार कारवाई कर रही है।

गोरखपुरMay 05, 2025 / 10:14 am

anoop shukla

गोरखपुर पुलिस लगातार मरीज माफियाओं पर कारवाई कर रहीं है, ये बदमाश मेडिकल कालेज आए दूर दराज के मरीजों को सही इलाज का सब्जबाग दिखा कर अपने चहेते निजी अस्पतालों में भेज कर कमीशन कमाते थे। इन अस्पतालों में भर्ती होने के बाद मरीजों के परिजनों के साथ इलाज के नाम पर वसूली का खेल शुरू होता था। पुलिस ने इस काम में लिप्त पांच बदमाशों पर गैंगस्टर की कारवाई की है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

UP STF ने NEET अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया, NOIDA से तीन आरोपी गिरफ्तार

सील हो चुके हॉस्पिटल के संचालक पर भी गैंगस्टर

इस कारवाई में सील किये जा चुके अर्पित हास्पिटल का संचालक प्रवीण सिंह भी शामिल है। उसके साथ ही हास्पिटल के मैनेजर तुषार टेकरीवाल, एंबुलेंस माफिया अमन गुप्ता सहित 5 लोगों पर कार्रवाई की गई है। गुलरिहा पुलिस की ओर से गैंगस्टर लगाया गया है। जिनपर गैंगस्टर लगा है, उनमें से केवल प्रवीन सिंह जेल में हैं। शेष सभी जमानत पर बाहर हैं।

पुलिसिया जांच में मिली सभी की संलिप्तता

प्रवीण सिंह अर्पित हास्पिटल संचालित करता है। एंबुलेंस चालकों के साथ सांठगांठ कर मरीजों की खरीद-फरोख्त में लिप्त था। इस काम में अस्पताल का मैनेजर तुषार टेकड़ीवाल भी सहयोग करता था। पुलिस ने जांच में सभी की भूमिका उजागर की थी। रविवार को गुलरिहा के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर अर्पित हॉस्पिटल संचालक प्रवीन सिंह,मैनेजर तुषार टेकडीवाल,एम्बुलेंस माफिया अमन गुप्ता,108 एम्बुलेंस चालक मुनेंद्र व ईएमटी मिथिलेश के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में पांच बदमाशों पर लगा गैंगस्टर, कमीशन के लालच में निजी अस्पतालों में बेचते थे मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो