तीस किमी तक शव को घसीटते ले आया बोलेरो ड्राइवर
बोलेरो चालक इसके बाद भी गाड़ी नहीं रोका और घटनास्थल से युवक को करीब तीस किलोमीटर तक घसीटते हुए सहजनवा के चांदबारी गांव तक लेकर चला आया। शव की हालत इस कदर वीभत्स था कि देख कर रोंगटे खड़े हो जा रहे थे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर कपड़े, खून के धब्बे, टायरों के निशान और अन्य साक्ष्य जुटाए। शव पर बाएं हाथ में ‘केएस’ लिखा गोदना मिला, जिससे पहचान की शुरुआत हुई।
पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे जोड़ी कड़ियां, बोलेरो बरामद
रविवार सुबह जब रामपुर डाड़ी निवासी परिजन सहजनवा थाने पहुंचे तो शव की पहचान हुई। पिता सच्चिदानंद ने बताया कि इस सत्येंद्र अपने परिचित पंचमदेव के साथ बस्ती गए थे। लौटते वक्त कांटे के पास वह बाइक से नीचे उतरे और उसी दौरान बोलेरो की चपेट में आ गए। तलाश करने के बाद पंचमदेव घर लौट आया था। सत्येंद्र की शादी को तीन साल हो चुके थे। परिवार में चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। दर्दनाक हादसे के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद बोलेरो चालक शव देखकर भाग गया। बारात में शामिल बोलेरो का नंबर ट्रेस होने के बाद पुलिस मालिक रमेश वर्मा से पूछताछ कर रही है। चालक की तलाश चल रही है। SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस दबिश दे रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।