scriptविकास कार्यों की बैठक में सीएम योगी के सख्त तेवर…बैठक में फोन ले जाने तक की रही पाबंदी | CM Yogi's strict attitude in the meeting of development works... even carrying phones in the meeting was prohibited | Patrika News
गोरखपुर

विकास कार्यों की बैठक में सीएम योगी के सख्त तेवर…बैठक में फोन ले जाने तक की रही पाबंदी

गोरखपुर सर्किट हाउस की एनेक्सी भवन में बृहस्पतिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग बैठक की। सीएम योगी ने विकास परियोजनाओं को तय समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद, विधायक, मेयर,मंडल के अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि लोग मौजूद रहे।

गोरखपुरJul 24, 2025 / 04:30 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur, cm yogi

फोटो सोर्स: पत्रिका, सीएम ने गोरखपुर, बस्ती मंडल में विकास कार्यों की समीक्षा किए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन के दौरे पर गोरखपुर हैं, गुरुवार को दूसरे दिन उन्होंने एनेक्सी सभागार में विकास कार्यों की बैठक की। इसमें गोरखपुर व बस्ती मंडल के सांसद, विधायक व अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जाने से पहले सभी सांसद व विधायकों के मोबाइल बाहर रखवा लिए गए। जब कुछ विधायकों ने इस बावत ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूछा तो जवाब था कि ऊपर से आदेश है। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने बात मानते हुए सहयोग किया और अपने मोबाइल वहीं रख दिए।

संबंधित खबरें

विकास कार्यों की बैठक में रखवाएं गए फोन

विकास कार्यों की बैठक में शामिल के अधिकारियों के मोबाइल भी बाहर ही रखवा लिए गए। सुबह करीब 11 बजे बैठक शुरू हुई। इस दौरान गोरखपुर-बस्ती मंडल के विकास कार्यों पर चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने अपने यहां के विकास कार्यों की स्थिति बताई। इस पर सीएम ने हर अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया। CM ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की रोज निगरानी करें।

अधिकारी नियमित रूप से प्रगति की दें जानकारी

अधिकारी नियमित रूप से कार्य की प्रगति से अवगत कराएं। गोरखपुर व बस्ती मंडल में कुल 41 विधायक व 9 सांसद हैं। जिनमें से 33 विधायक व 6 सांसद भाजपा के हैं। 33 में से कुछ विधायक बैठक में नहीं पहुंच सके हैं जबकि कुछ सांसद भी बाहर होने के कारण नहीं आ पाए हैं।गोरखपुर जिले के सभी 9 विधायक, महराजगंज के ऋषि तिवारी, कुशीनगर के असीम कुमार, संतकबीरनगर के गणेश चौहान आदि विधायक भी बैठक में मौजूद हैं।

Hindi News / Gorakhpur / विकास कार्यों की बैठक में सीएम योगी के सख्त तेवर…बैठक में फोन ले जाने तक की रही पाबंदी

ट्रेंडिंग वीडियो